
BTech के बाद बिना एमटेक किए PhD कर सकेंगे, जानें कितने मार्क्स लाने पर मिलेगा यह लाभ
बीटेक में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक पाने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। वे बिना एमटेक किए ही पीएचडी में प्रवेश ले सकते हैँ। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में इसके लिए मौका है। बीटेक 75 प्रतिशत या अधिक अंकों से उत्तीर्ण ऐसे छात्र एमटेक के साथ ही पीएचडी के लिए भी अर्ह हैं। 30 जून तक एमटेक के लिए आवेदन कर सकेंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में प्रावधान किया गया है कि चार वर्षीय स्नातक पाठ्यकम में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक पाने वाले छात्र सीधा पीएचडी में प्रवेश ले सकेंगे। एनईपी के प्रावधानों को देखते हुए यूजीसी ने सत्र 2024 से शोध अध्यादेश को लेकर व्यापक बदलाव किया है। यूजीसी के दिशा-निर्देशों के क्रम में एमएमएमयूटी ने इसे अपने शोध अध्यादेश में शामिल कर लिया था। अब इसकी शुरुआत हो रही है। एमटेक में प्रवेश के लिए 30 जून आवेदन की अंतिम तिथि निर्धारित है।अब 2 जुलाई तक करें आवेदन डीन प्रो. राकेश कुमार ने बताया कि पीएचडी में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 28 जून निर्धारित थी। छात्रों की मांग पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसे 2 जुलाई तक विस्तारित कर दिया है। एमएमएमयूटी में पीएचडी की कुल 48 सीटों पर प्रवेश लिया जाना है। पीएचडी में फेलोशिप के कई मौके हैं।JOSAA : IIT कानपुर में BTech CSE के बाद डेटा साइंस बना पसंद, क्या रही ओपनिंग और क्लोजिंग रैंकएमएमएमयूटी के कुलपति प्रो. जेपी सैनी ने कहा, 'बीटेक में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक पाने वाले छात्र सीधा पीएचडी में प्रवेश ले सकते हैं। ऐसे विद्यार्थी एमटेक के साथ पीएचडी में प्रवेश के लिए भी आवेदन के अर्ह हैं। एनईपी के प्रावधान और यूजीसी के नए दिशा निर्देशों को लागू किया जा रहा है।'
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan