
BTech : JOSAA ने 12वीं के टॉप 20 परसेंटाइल कटऑफ मार्क्स जारी किए, देखें CBSE समेत किस बोर्ड के कितने अंक
BTech Admission : जॉइंट सीट अलोकेशन अथॉरिटी ( जोसा ) ने वर्ष 2023 और 2024 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए कैटेगरी वाइज टॉप 20 परसेंटाइल कट-ऑफ मार्क्स जारी कर दिए हैं। टॉप 20 परसेंटाइल मार्क्स के नियम से ही बीटेक एडमिशन के लिए उम्मीदवार की पात्रता तय होगी। आईआईटी व एनआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में दाखिला लेने के लिए 12वीं बोर्ड एग्जाम में कम से कम 75 फीसदी नंबर होना चाहिए (एससी, एसटी व दिव्यांग के लिए 65 फीसदी) या फिर संबंधित बोर्ड एग्जाम रिजल्ट में टॉप 20 परसेंटाइल उम्मीदवारों में से एक होना चाहिए। बताया जा रहा है कि इस बार टॉप 20 परसेंटाइल उम्मीदवारों में से बाहर होने और 12वीं बोर्ड एग्जाम में 75 फीसदी मार्क्स न आने के चलते बहुत से स्टूडेंट्स के आईआईटी व एनआईटी के सपने टूट गए हैं।आपको बता दें कि देश के प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आईटी में दाखिले के लिए ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) काउंसलिंग होती है। जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड पास करने वाले अभ्यर्थी जोसा काउंसलिंग के जरिए राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), आईआईईएसटी, आईआईआईटी और अन्य जीएफटीआई तकनीकी संस्थानों में बीटेक और अन्य कोर्सेज में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकेंगे। जोसा काउंसलिंग में एनआईटी+ सिस्टम के लिए एक एक्स्ट्रा राउंड के साथ पांच राउंड होंगे। स्टूडेंट्स को उनकी रैंक और चॉइस के आधार पर संस्थान व सीट अलॉट की जाएगी। JoSAA : जोसा ने जारी किया सीट मैट्रिक्स, देश की 9 IIT में 355 सीटें बढ़ीं, देखें कहां कितनी सीटेंयहां देखें टॉप 20 परसेंटाइल कटऑफ मार्क्स सीबीएसई वर्ष कैटेगरी जनरल ओबीसी-एनसीअल एससी एसटी2023 420 412 382 3722024 417 414 391 372बिहार बोर्ड वर्ष कैटेगरी जनरल GEN-EWS OBC-NCL एससी एसटी2023 351 379 345 327 3312024 347 331 319 313 311यूपी बोर्ड वर्ष कैटेगरी जनरल GEN-EWS OBC-NCL एससी एसटी2023 444 NA 349 436 3502024 484 NA 407 414 396राजस्थान बोर्डवर्ष कैटेगरी जनरल OBC-NCL एससी एसटी2021 474 474 468 4652023 417 420 401 3892024 414 419 399 387आईएससीवर्ष कैटेगरी जनरल ओबीसी एससी एसटी2023 444 432 418 3782024 444 431 415 375झारखंड एकेडमिक काउंसिल वर्ष कैटेगरी जनरल ओबीसी एससी एसटी2023 384 381 373 3722024 366 374 354 349उत्तराखंड बोर्डवर्ष कैटेगरी जनरल ओबीसी एससी एसटी प्रतिशत (अंक) प्रतिशत (अंक) प्रतिशत (अंक) प्रतिशत (अंक) 2023 73.60 (368) 70.40(352) 68.00(343) 70.00 (350)2024 (76.60) 383 72.60 (363) 71.40 (357) 74.00 (370)छत्तीसगढ़ बोर्ड वर्ष कैटेगरी जनरल ओबीसी एससी एसटी2023 371 378 358 3482024 367 370 349 348महाराष्ट्र बोर्डवर्ष कैटेगरी जनरल EWS ओबीसी एससी एसटी2023 348 348 352 331 3232024 378 378 383 364 366
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan