BTech : जामिया में बीटेक और एमटेक के नए कोर्स शुरू, JEE Main से होगा दाखिला, जानें क्या है फीस

BTech : जामिया में बीटेक और एमटेक के नए कोर्स शुरू, JEE Main से होगा दाखिला, जानें क्या है फीस

जामिया मिलिया इस्लामिया ने बीटेक और एमटेक में कई नए कोर्स शुरू किए हैं। सभी बीटेक कोर्सेज में दाखिला जेईई मेन उम्मीदवारों की फाइनल रैंकिंग के आधार पर होगा। नए कोर्सेज में बीटेक इन इलेक्ट्रिकल एंड कंप्यूटर इंजीनियरिंग, बीटेक इन इलेक्ट्रॉनिक्स (वीएलएसआई डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी ), बीटेक इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (डेटा साइंस) और एमटेक इन डेटा साइंस शामिल हैं। ये सभी सेल्फ फाइनेंस्ड हैं। बीटेक की फीस सालाना 150000 रुपये और एमटेक की 54000 रुपये है। एप्लीकेशन फॉर्म जामिया की वेबसाइट jmicoe.in पर उपलब्ध है।जिन कोर्सेज में जेईई से दाखिला मिलेगा, उनके ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म संबंधित एजेंसियों द्वारा परिणाम घोषित होने के 10 दिन बाद उपलब्ध कराए जाएंगे।कोर्स डिटेल्सबीटेक इन इलेक्ट्रिकल एंड कंप्यूटर इंजीनियरिंग कोर्स का मकसद ऐसे योग्य इंजीनियर तैयार करना है जो कंप्यूटिंग सिस्टम की सिक्योरिटी और ताकत को बेहतर बना सकें खासतौर पर कम्युनिकेशन नेटवर्क में। इसके अलावा इनका उद्देश्य स्मार्ट ग्रिड, ऑटोनोमस मोबाइल सिस्टम, इंडस्ट्रियल कंट्रोल सिस्टम आदि जैसे साइबर- फिजिकल सिस्टम को और कारगर बनाना भी है। इसी तरह बीटेक इन इलेक्ट्रॉनिक्स (वीएलएसआई डिजाइन और टेक्नोलॉजी) कोर्स की मदद से स्टूडेंट्स को स्ट्रेटिजिक डोमेन में ट्रेंड किया जाएगा। इस कोर्स को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि स्डूडेंट्स भारत में रहकर ही नैनोइलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस व चिप्स के डिजाइन और उनको बनाने की चुनौतियों को समझें। इसका करिकुलम आईसी व चिप डिजाइन इंडस्ट्रीज की जरूरत पर बेस्ड होगा। बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (डेटा साइंसेज) एक ऐसा कोर्स है जिसमें छात्रों के प्रोग्रामिंग भाषाओं, एल्गोरिदम, डेटाबेस सिस्टम, डेटा माइनिंग, सांख्यिकीय विश्लेषण और मशीन लर्निंग जैसे प्रमुख विषय कवर होंगे।वहीं एमटेक इन डेटा साइंसेज एक पीजी कोर्स है जिसमें डेटा साइंस की एडवांस स्टडी पर फोकस किया जाएगा। 

2024-03-02 10:52:29

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan