
BTech Campus Placement : एमआईटी के 26 छात्रों का इंटरव्यू के बाद कैंपस प्लेसमेंट
एमआईटी के 26 छात्रों का मंगलवार को कैंपस प्लेसमेंट किया गया। इनमें 10 छात्र मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के, 8 छात्र इलेक्ट्रॉनिक्स कम्युनिकेश ब्रांच से और आठ छात्र इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ब्रांच से हैं। इन सभी के प्लेसमेंट पर प्राचार्य प्रो. मिथिलेश कुमार झा और रजिस्ट्रार प्रो. रजनीश कुमार ने बधाई दी है।एमआईटी की सहायक पीआरओ चेतना सागर ने बताया कि एमआईटी की ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की तरफ से हाई टेक्नेस्ट इंजीनियरिंग एंड टेलीकॉम कंपनी को प्लेसमेंट के लिए बुलाया गया था। सबसे पहले छात्रों की लिखित परीक्षा ली गई। उसके बाद उनका इंटरव्यू हुआ। चेतना सागर ने बताया कि चयनित छात्रों को टेक्निकल साइट इंजीनियर के पद पर रखा जायेगा। इन्हें पहले तीन महीने की ट्रेनिंग दी जायेगी। इस दौरान उन्हें 22,000 से 30,000 रुपये प्रति माह दिये जायेंगे। उसके बाद काम के आधार पर वेतन में 50 प्रतिशत वृद्धि होगी।प्राचार्य प्रो. एमके झा ने कहा कि छात्रों ने ज्ञान, मेहनत और समर्पण से इस महत्वपूर्ण परीक्षा में सफलता हासिल की है। छात्रों की उपलब्धि न केवल व्यक्तिगत उत्थान का प्रतीक है, बल्कि हमारे संस्थान की भी गरिमा बढ़ाता है। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट के प्रभारी प्रो .दीपक कुमार चौधरी ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दीं।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan