BTech : ATKU के इन कॉलेजों में 75 फीसदी सीटों पर यूपी के छात्रों को ही मिलेगा एडमिशन

BTech : ATKU के इन कॉलेजों में 75 फीसदी सीटों पर यूपी के छात्रों को ही मिलेगा एडमिशन

एकेटीयू से संबद्ध निजी संस्थान कुल आवंटित सीटों में से अधिकतम 25 फीसदी सीटों पर ही दूसरे राज्यों के छात्रों का दाखिला ले सकेंगे। किसी भी हालात में संस्थानों को 75 प्रतिशत सीटों पर प्रदेश के विद्यार्थियों को ही प्रवेश देना पड़ेगा। एकेटीयू में शैक्षिक सत्र 2024-25 प्रवेश प्रक्रिया के तहत बीटेक पाठ्यक्रम के लिए पंजीकरण शुरू हो गए हैं। अब तक 20 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने पंजीकरण भी करा लिया है। इसके मद्देनजर प्राविधिक विवि ने निजी संस्थानों को लेकर दिशा निर्देश तय कर दिए हैं। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय का कहना है कि एकेटीयू से संबद्ध निजी संस्थानों को कुल आवंटित सीटों में 75 फीसदी पर यूपी के छात्र-छात्राओं को दाखिला देना पड़ेगा। एनआरआई अभ्यर्थियों को एमबीए और एमसीए कार्यक्रम को छोड़कर अन्य किसी भी पाठ्यक्रम में पांच प्रतिशत सीट पर सीधे प्रवेश दे सकेंगे।एकेटीयू ने बीटेक के लिए सरकारी, वित्तपोषित और सरकारी स्ववित्तपोषित कॉलेजों के लिए भी निर्देश जारी किए हैं। इसके मुताबिक इन सभी संस्थानों और कॉलेजों की 100 फीसदी सीटों पर एकेटीयू काउंसलिंग से प्रवेश होंगे।AKTU : एकेटीयू में BTech के चार नए कोर्स होंगे शुरू, BBA, BMS, BCA शुरू करने पर भी सहमतिसंस्थान अपने स्तर से 15 फीसदी सीटें भर सकेंगेप्राविधिक विश्वविद्यालय से संबद्ध निजी संस्थान कुल आवंटित सीटों में से 15 फीसदी सीटों पर दाखिले ले सकेंगे। जबकि 85 फीसदी सीटों पर एकेटीयू काउंसलिंग के जरिए एडमिशन लिए जाएंगे।यूपी इन्क्यूबेटर्स मीट 2024 आज सेएकेटीयू में यूपी इन्क्यूबेटर्स मीट 2024 आयोजन शुक्रवार से किया जा रहा है। स्टार्टिंग यूपी उत्तर प्रदेश सरकार की अध्यक्षता में इनोवेशन हब की ओर से कार्यक्रम होगा। उद्देश्य राज्य में संचालित हो रहे इन्क्यूबेशन केन्द्रों उसकी अद्यतन स्थिति के बारे में जानकारी लेना और इन्क्यूबेशन केन्द्रों में आ रही समस्याओं का निवारण करना है। बता दें कि यूपी में प्रदेश सरकार से 63 इन्क्यूबेशन केंद्र मान्यता प्राप्त है जिनमें लगभग 1600 स्टार्टअप्स कार्यरत हैं। जानकारी के अनुसार विशेष अतिथि के रूप में प्रमुख सचिव डिपार्टमेंट ऑफ आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स अनिल कुमार सागर रहेंगे।

2024-06-14 07:32:44

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan