BTech : 38 कालेजों में इंजीनियरिंग की 3400 सीटें खाली, JEE Main जरूरी नहीं, 16 अक्टूबर तक मौका

BTech : 38 कालेजों में इंजीनियरिंग की 3400 सीटें खाली, JEE Main जरूरी नहीं, 16 अक्टूबर तक मौका

बिहार के इंजीनियरिंग कालेजों में खाली सीटों पर एडमिशन की कवायद आरंभ हो गई है। इसके लिए बीसीईसीईबी ने अपना पोर्टल bceceboard.bihar.gov.in खोल दिया है। इसमें राज्य के 38 इंजीनियरिंग कालेजों में करीब 3400 सीटें खाली रह गई है। अब इन सीटों को भरने के लिए अभ्यर्थी 16 अक्टूबर तक पर्षद के पोर्टल पर आनलाइन प्रक्रिया पूरी करेंगे। सबसे पहले इन कालेजों में नामांकन पर्षद की ओर से जेईई मेन के आएं स्कोर के आधार पर लिया गया था। इसके बाद खाली सीटों पर संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद के पीसीएम व पीसीएमबी ग्रुप वाले विद्यार्थियों से आवेदन प्रक्रिया पूरी करवाई थी।इसके आधार इंजीनिरिंग कालेजों के 13 हजार 675 सीटों में से करीब 34 सौ सीटें खाली रह गई है। इसके लिए पर्षद 16 अक्टूबर तक अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन का मौका दिया है। इसमें फ्रेश विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते है। रजिस्ट्रेशन के बाद फार्म में सुधार 17 अक्टूबर को किया जा सकेगा। 19 अक्टूबर को मेरिट लिस्ट जारी होगी। इसी दिन नामांकन तिथि भी जारी की जाएगी।दूसरी तरफ पीसीएम व पीसीएमबी ग्रुप ( BCECE-2024 - UGEAC , BCECE [PCM , PCMB GROUP)-2024) के विद्यार्थी मेधा सूची के अनुसार सीट आवंटन कर एडमिशन लिया जायेगा। इसके अतिरिक्त जेईई मेन 2024 में शामिल सभी पात्रता-प्राप्त इच्छुक अभ्यर्थियों जिन्हें नीट स्कोर प्राप्त है वो भी आवेदन कर सकते हैं।

2024-10-14 07:39:39

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan