
BSTC Rajasthan Pre DElEd Result 2024: इस लिंक पर क्लिक कर देख सकेंगे रिजल्ट
Rajasthan Pre D.El.Ed Result: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित बेसिक स्कूल टीचिंग सर्टिफिकेट यानी राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा का रिजल्ट बहुत जल्द जारी होने वाला है। रिजल्ट घोषित होने पर, उम्मीदवार लॉगिन क्रेडेंशियल के रूप में आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके predeledraj2024.in पर बीएसटीसी राजस्थान प्री-डीएलएड स्कोरकार्ड देख सकते हैं।BSTC Rajasthan pre-DElEd result 2024- Direct Link बता दें, परीक्षा 30 जून को आयोजित की गई थी और इस परीक्षा की आंसर की पहले ही जारी की जा चुकी है और ऑब्जेक्शन दर्ज करने की आखिरी तारीख 7 जुलाई थी। दर्ज किए ऑब्जेक्शन के तहत फाइनल आंसर की तैयार की जाएगी और फिर नतीजे घोषित किए जाएंगे। बता दें, परीक्षा समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों को प्रश्न पत्र और ओएमआर बुकलेट की कार्बन कॉपी अपने साथ ले जाने की अनुमति दी गई थी।BSTC Rajasthan pre-DElEd result 2024: इन स्टेप्स को फॉलो कर करें, डाउनलोडस्टेप 1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2024.in पर जाएं।स्टेप 2. होम पेज पर "DElEd entrance exam" लिंक पर क्लिक करना होगा।स्टेप 3. अब मांगी गई जानकारी दर्ज करें और सबमिट करें।स्टेप 4. रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करें। आप चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले सकते हैं।राजस्थान प्री-डीएलएड प्रवेश परीक्षा 30 जून को आयोजित की गई थी। प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी गई है, और परिणाम और फाइनल आंसर की, जल्द ही जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, कि वे आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2024.in को नियमित रूप से चेक करते रहें।जानें- राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा के बारे मेंराजस्थान बीएसटीसी परीक्षा को राजस्थान प्री डी.एल.एड भी कहा जाता है। यह परीक्षा राजस्थान के विभिन्न सार्वजनिक और निजी शिक्षक शिक्षा संस्थानों में D.El.Ed, D.El.Ed में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। बेसिक स्कूल टीचिंग कोर्स (बीएसटीसी) करने के लिए, आपको यह राज्य स्तरीय डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा देनी चाहिए।12वीं डिग्री वाले उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है। राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा में मानसिक क्षमता, राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शिक्षण योग्यता और भाषा के पेपर यानी अंग्रेजी, हिंदी और संस्कृत के बारे में प्रश्न पूछे जाते हैं और अंग्रेजी भाषा सभी छात्रों के लिए एक अनिवार्य विषय है और हिंदी और संस्कृत के बीच एक वैकल्पिक विषय विकल्प है।परीक्षा के लिए कुल अंक 600 होते हैं, प्रश्नों की कुल संख्या 200 है और परीक्षा पूरी करने की 180 मिनट का समय दिया जाता है।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan