
BSSC 2nd Inter Level Exam : बिहार इंटर लेवल भर्ती परीक्षा के लिए करना होगा लंबा इंतजार
BSSC Inter Level Exam : बीएसएससी इंटरस्तरीय भर्ती परीक्षा के लिए तीन माह इंतजार करना होगा। बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने लगभग नौ वर्षों के बाद द्वितीय इंटरस्तरीय भर्ती के लिए वर्ष 2023 में वैकेंसी निकाली। पहली इंटरस्तरीय परीक्षा के लिए 2014 में विज्ञापन निकाला था। इसका फाइनल रिजल्ट सात साल में पूरा हुआ। आयोग के स्तर से आयोजित होनेवाली परीक्षाएं अक्सर देर से होती हैं। हालांकि यहां के अधिकारियों की मानें तो आयोग में हमेशा कर्मियों की कमी रही है।वहीं दूसरी इंटरस्तरीय भर्ती के लिए वर्ष 2023 के नवंबर तक आवेदन लिया गया। इसमें सुधार के लिए दो बार मौका दिया गया। दूसरी बार आयोग ने 18 मार्च तक सुधार का मौका दिया। इसके बीत जाने के बाद भी अब तक आयोग की वेबसाइट पर परीक्षा संबंधी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब चुनाव के बाद ही परीक्षा संभव है। यानी कुल मिलाकर देखा जाए तो अभ्यर्थियों को तीन माह और इंतजार करना होगा। इसके बाद ही आयोग तय करेगा कि कब से परीक्षा होगी। विज्ञापन निकालने के बाद अबतक सिर्फ आवेदन लिया गया।बिहार इंटर लेवल भर्ती के अभ्यर्थियों को दो बड़ी राहत, अब मिलेगी ये नई सुविधाइंटरस्तरीय परीक्षा के लिए साढ़े 25 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इतने अभ्यर्थियों की परीक्षा कराना भी चुनौती है। खासकर वर्तमान परिस्थिति में इतनी सतर्कता के बाद भी परीक्षा का पेपर लीक हो जा रहा है। चुनौती है परीक्षा को कैसे बगैर पेपर लीक के करा लिया जाए। इसी पर सबसे अधिक मंथन आयोग को करना पड़ रहा है। 12 हजार 199 रिक्तियों के लिए आवेदन लिया गया है। एलडीसी, राजस्व कर्मचारी, पंचायत सचिव, फाइलेरिया इंस्पेक्टर, सहायक प्रशिक्षक और टैंक सहायक क्लर्क व अन्य पद भरे जाएंगे।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan