
BSPHCL : बिहार बिजली कंपनी भर्ती की वैकेंसी में बंपर इजाफा, 4000 पदों के लिए 1 अक्टूबर से करें आवेदन
BSPHCL Vacancy 2024: कुछेक माह पहले बिहार की बिजली कंपनियों में निकली बड़ी भर्ती में पदों की संख्या में बंपर इजाफा कर दिया गया है। वैकेंसी की संख्या 2610 से बढ़ाकर 4016 कर दी गई है। इसके अलावा एक बार फिर इस भर्ती के लिए आवेदन की विंडो खुलने जा रही है। इच्छुक अभ्यर्थी 4016 पदों के लिए 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर के बीच आवेदन कर सकेंगे। ऐसे अभ्यर्थी जो पहले जून-जुलाई में आवेदन कर चुके हैं उन्हें फिर से उसी पद के लिए आवेदन की जरूरत नहीं है। इस भर्ती के सीबीटी यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट की सूचना अलग से दी जाएगी। हालांकि पहले कहा गया था कि कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) का आयोजन सितंबर-अक्टूबर 2024 में होना प्रस्तावित है लेकिन अब संशोधित वैकेंसी आने व आवेदन विंडो फिर से खुलने के चलते परीक्षा में थोड़ी देरी होगी। आवेदन शुरू होने पर अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट bsphcl.co.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी ने पावर होल्डिंग सहित इसकी सहयोगी कंपनियों में तकनीकी व गैर तकनीकी पदों पर नियुक्ति को लेकर मार्च में ही शुरुआती विज्ञापन निकाला था। अप्रैल में आवेदन लिए जाने थे लेकिन स्थगित कर जून-जुलाई में आवेदन लिए गए।किस पद के लिए कितनी बढ़ी वैकेंसीतकनीशियन ग्रेड थ्री- 2000 से बढ़कर 2156 पद हुए(विज्ञापन 05/2024 )योग्यता - 10वीं पास एवं इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में दो वर्षीय आईटीआई डिप्लोमा।आयु सीमा - 18 वर्ष से 37 वर्ष। कॉरेस्पांडेस क्लर्क - 150 से बढ़कर 806 पद हुए (विज्ञापन 03/2024 )योग्यता - किसी भी विषय में ग्रेजुएशन।आयु सीमा - 21 वर्ष से 37 वर्ष। जूनियर अकाउंट्स क्लर्क - 300 पद से बढ़कर 740 हुए।(विज्ञापन 04/2024 )योग्यता - कॉमर्स में ग्रेजुएशन। आयु सीमा - 18 वर्ष से 37 वर्ष। स्टोर असिस्टेंट - 80 से बढ़कर 115 पद हुए (विज्ञापन 03/2024 )योग्यता - किसी भी विषय में ग्रेजुएशन।आयु सीमा - 21 वर्ष से 37 वर्ष। जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर जेईई जीटीओ - 40 से बढ़कर 113 पद (विज्ञापन 02/2024 )योग्यता - इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।आयु सीमा - 18 वर्ष से 37 वर्ष। असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (जीटीओ) - 40 से बढ़कर 86 पद हुए (विज्ञापन 01/2024 )योग्यता - कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ बीए या बीटेक इ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग। बीसी ईबीसी को पांच फीसदी अंकों की छूट। एससी एसटी को 10 फीसदी।आयु सीमा - 21 वर्ष से 37 वर्ष।चयन - लिखित परीक्षा। मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्सअनारक्षित - 40, बीसी के लिए 36.5, ईबीसी के लिए 34, एससी एसटी व महिलाओं के लिए 32। आवेदन फीस - जनरल, ईबीसी, बीसी - 1500 रुपयेएससी, एसटी, दिव्यांग, सभी वर्गों की महिलाएं - 375 रुपये
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan