
BSPHCL : बिहार बिजली कंपनी भर्ती की आवेदन प्रक्रिया स्थगित, 2610 पदों पर निकली थीं वैकेंसी
बिहार की बिजली कंपनियों में निकली 2610 पदों पर नियमित भर्ती को लेकर एक अप्रैल, 2024 से शुरू होने वाली ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया स्थगित कर दी गयी है। तकनीकी कारणों से इसे करीब एक महीने तक स्थगित रखने का निर्णय लिया गया है। बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी ने पावर होल्डिंग सहित इसकी सहयोगी कंपनियों में तकनीकी व गैर तकनीकी पदों पर नियुक्ति को लेकर मार्च में ही विज्ञापन निकाला था। अधिकारियों के अनुसार 15-20 दिनों में तकनीकी बाधा दूर कर अगले माह से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। गौर हो कि 2000 तकनीशियन ग्रेड थ्री, 300 जूनियर अकाउंट्स क्लर्क, 150 कॉरेस्पांडेस क्लर्क आदि की भर्ती होनी है। आवेदन शुरू होने पर अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट bsphcl.co.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।जानें भर्ती, पद, योग्यता का ब्योरा - अगले माह शुरू होगी अब आवेदन की प्रक्रियाटेक्निकल ग्रेड 3 - 2000 (विज्ञापन 05/2024 )योग्यता - 10वीं पास एवं इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में दो वर्षीय आईटीआई डिप्लोमा।आयु सीमा - 18 वर्ष से 37 वर्ष।जूनियर अकाउंट्स क्लर्क - 300 (विज्ञापन 04/2024 )योग्यता - कॉमर्स में ग्रेजुएशन। आयु सीमा - 18 वर्ष से 37 वर्ष।कॉरेसपॉन्डेंस क्लर्क - 150 (विज्ञापन 03/2024 )योग्यता - किसी भी विषय में ग्रेजुएशन।आयु सीमा - 21 वर्ष से 37 वर्ष।स्टोर असिस्टेंट - 80 (विज्ञापन 03/2024 )योग्यता - किसी भी विषय में ग्रेजुएशन।आयु सीमा - 21 वर्ष से 37 वर्ष।जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर जेईई जीटीओ (विज्ञापन 02/2024 )योग्यता - इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।आयु सीमा - 18 वर्ष से 37 वर्ष।असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (जीटीओ) (विज्ञापन 01/2024 )योग्यता - कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ बीए या बीटेक इ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग। बीसी ईबीसी को पांच फीसदी अंकों की छूट। एससी एसटी को 10 फीसदी।आयु सीमा - 21 वर्ष से 37 वर्ष।चयन - लिखित परीक्षा। मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्सअनारक्षित - 40, बीसी के लिए 36.5, ईबीसी के लिए 34, एससी एसटी व महिलाओं के लिए 32। आवेदन फीस - जनरल, ईबीसी, बीसी - 1500 रुपयेएससी, एसटी, दिव्यांग, सभी वर्गों की महिलाएं - 375 रुपये
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan