
BSF Vacancy : बीएसएफ में SI, ASI, कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल के पदों पर निकली भर्ती
BSF Vacancy 2024: बीएसएफ ( सीमा सुरक्षा बल ) ने विभिन्न ग्रुप बी और सी पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। कुल 82 वैकेंसी निकली हैं। बीएसएफ एयर विंग व बीएसफ इंजीनियरिंग सेटअप में सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के पदों पर भर्ती होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2024 है। rectt.bsf.gov.in पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं। रिक्तियों का ब्योराबीएसएफ एयर विंग असिस्टेंट एयरक्राफ्ट मैकेनिक - असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर - 08असिस्टेंट रेडियो मैकेनिक - असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर - 08कांस्टेबल - 03बीएसएफ इंजीनियरिंग सेटअपसब इंस्पेक्टर - 22हेड कांस्टेबल - 02कांस्टेबल - 36अधिकतम आयु सीमा असिस्टेंट एयरक्राफ्ट मैकेनिक: 28 वर्ष ।सहायक रेडियो मैकेनिक: 28 वर्ष ।कांस्टेबल: 20-25 वर्षसब इंस्पेक्टर: 30 वर्ष। हेड कांस्टेबल: 18-25 वर्षकांस्टेबल: 18-25 वर्ष।बीएसएफ इंजीनियर सेटअप भर्तियों की योग्यतासब इंस्पेक्टर वर्क्स - 13 वैकेंसी - सिविल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमाजूनियर इंजीनियर / सब इंस्पेक्टर इलेक्ट्रिकल - 9 वैकेंसी - इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा। हेड कांस्टेबल प्लंबर - 1 वैकेंसी - 10वीं पास व आईटीआई। एवं तीन साल का अनुभव।हेड कांस्टेबल कारपेंटर -1 वैकेंसी- 10वीं पास व आईटीआई। एवं तीन साल का अनुभव।कांस्टेबल जनरेटर ऑपरेटर - 13 वैकेंसी - 10वीं पास व आईटीआई (इलेक्ट्रिशियन , वायरमैन या डीजल / मोटर मैकेनिक ) एवं तीन वर्षीय अनुभव । कांस्टेबल जनरेटर मैकेनिक - 14 वैकेंसी - 10वीं पास व आईटीआई डीजल / मोटर मैकेनिक एवं तीन वर्षीय अनुभव । कांस्टेबल लाइनमैन - 9 वैकेंसी - 10वीं पास व आईटीआई इलेक्ट्रिकल वायरमैन या लाइनमैन एवं तीन वर्षीय अनुभव । बीएसएफ एयर विंग भर्तियों की योग्यताअसिस्टेंट एयरक्राफ्ट मैकेनिक एएसआई - 8 वैकेंसी - सबंधित ट्रेड में डिप्लोमा।असिस्टेंट रेडियो मैकेनिक एएसआई - 11 वैकेंसी - सबंधित ट्रेड में डिप्लोमा।कांस्टेबल स्टोरमैन - 3 वैकेंसी - 10वीं पास।ग्रुप बी वैकेंसी नोटिफिकेशनग्रुप सी वैकेंसी नोटिफिकेशन
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan