BSF Vacancy : बीएसएफ में डिप्टी कमांडेंट और असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर भर्ती

BSF Vacancy : बीएसएफ में डिप्टी कमांडेंट और असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर भर्ती

BSF Vacancy : बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स बीएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट के 2 और जूनियर एयरक्राफ्ट मेन्टेनेंस इंजीनियर (डिप्टी कमांडेंट) के 7 पदों पर भर्ती निकाली गई है। असिस्टेंट कमांडेंट की भर्ती इलेक्ट्रिकल इंजीनियर और डिप्टी कमांडेंट के पदों पर भर्ती मैकेनिकल, एवियोनिक्स इंजीनियरिंग ट्रेड के लिए है। डिप्टी कमांडेंट की भर्ती एमआई 17 विंग, एएलएच ध्रुव और फिक्स्ड विंग के लिए है। इन भर्तियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 24 जून 2024 है। योग्य अभ्यर्थी  rectt.bsf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। डिप्टी कमांडेंटयोग्यता - ग्रेजुएशन व एयरक्राफ्ट मेन्टेनेंस इंजीनियर लाइसेंस। एयरक्राफ्ट मेन्टेनेंस में तीन साल का अनुभव। या इंजीनियरिंग डिग्री इन मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स या टेली कम्युनिकेशन या एयरनॉटिकल एवं एयरक्राफ्ट मेन्टेनेंस इंजीनियर लाइसेंस । एयरक्राफ्ट मेन्टेनेंस में तीन साल का अनुभव। अधिकतम आयु सीमा- 35 वर्षअसिस्टेंट कमांडेंट (इलेक्ट्रिकल)अधिकतम आयु सीमा- 35 वर्षयोग्यता - इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिग्री।असिस्टेंट कमांडेंट नोटिफिकेशनडिप्टी कमांडेंट नोटिफिकेशनग्रुप बी व सी के कई तरह के पदों पर 141 वैकेंसी उपरोक्त असिस्टेंट कमांडेंड वैकेंसी के अलावा बीएसएफ में ग्रुप बी व सी के पदों पर भी भर्ती निकली हुई है। 17 जून 2024 है। rectt.bsf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पदों का ब्योराइंस्पेक्टर लाइब्रेरियन - 02सब इंस्पेक्टर एसआई स्टाफ नर्स - 14एएसआई लैब टेक्नीशियन - 38एएसआई फिजियोथेरेपिस्ट - 01एसआई व्हीकल मैकेनिक - 03कांस्टेबल टेक्निकल (ओटीआरपी, एसकेटी, फिटर, कारपेंटर, ऑटो इफेक्ट, व्हीकल मैकेनिक, बीएसटीएस )- 03हेड कांस्टेबल (वेटरिनेरी)- 04कांस्टेबल केन्नेलमेन - 02

2024-05-27 10:06:52

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan