
BSEB- दसवीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं 16 लाख से अधिक छात्र, जानें- क्या है स्कोर जारी होने की तारीख
Bihar Board 10th Result 2024: बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEB) ने अभी तक नहीं बताया है कि मैट्रिक यानी कक्षा 10वीं के रिजल्ट कल 31 मार्च को दोपहल 1:30 बजे जारी होगा। जो छात्र बोर्ड परीक्षाओं के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in से अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकेंगे। इस साल कक्षा दसवीं की परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से 23 फरवरी 2024 तक किया गया था। बीएसईबी के आंकड़ों के अनुसार, लगभग 16.4 लाख छात्रों ने बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 में हिस्सा लिया था। आपको बता दें, बिहार बोर्ड ने 23 मार्च को कक्षा 12वीं की तीनों स्ट्रीम (आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस) के लिए रिजल्ट की घोषणा की थी। अब 10वी के रिजल्ट की तारीख भी बता दी गई है।-Bihar 10th Board: प्रेस कॉन्फ्रेंस में शेयर की जाएंगी ये 5 डिटेल्सआइए जानते हैं किस तारीख को आ सकते हैं कक्षा 10वीं के रिजल्टजैसा कि इस महीने की शुरुआत में बीएसईबी के एक अधिकारी ने बताया था, मैट्रिक रिजल्ट मार्च महीने के अंत तक घोषित होने की संभावना है। वहीं बता दें,इस साल 10वीं का रिजल्ट 31 मार्च को जारी किया जाएगा। रिजल्ट की घोषणा ठीक 1:30 बजे होगी।यहां मिलेगा रिजल्ट का लिंक बीएसईबी मैट्रिक रिजल्ट का लिंक आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर एक्टिव किया जाएगा। छात्रों को यहां अपने मार्क्स स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए लॉगिन डिटेल्स जैसे,रोल कोड और रोल नंबर का उपयोग करना होगा। बता दें, ये सभी डिटेल्स छात्रों के एडमिट कार्ड में मेंशन है। छात्रों को सलाह दी जाती है, वे अपना एडमिट कार्ड निकाल कर तैयार रखें और उसकी डिटेल्स किसी अन्य व्यक्ति के साथ शेयर न करें।बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं के नतीजे (जारी होने के बाद) देखने के लिए छात्र नीचे दी गई वेबसाइट्स पर जा सकते हैं।- biharboardonline.bihar.gov.in- secondary.biharboardonline.com- results.biharboardonline.com- biharboardonline.com
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan