BSEB STET , DElEd Exam: बिहार बोर्ड एसटीईटी व डीएलएड परीक्षाएं स्थगित कीं

BSEB STET , DElEd Exam: बिहार बोर्ड एसटीईटी व डीएलएड परीक्षाएं स्थगित कीं

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ( बिहार बोर्ड या बीएसईबी) ने 18 जून को होने वाली डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) 2023-25 ​​परीक्षा और माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) के पेपर-2 को स्थगित कर दिया है। बिहार बोर्ड ने 17 जून को बकरीद के मद्देनजर 18 जून की परीक्षा टाली है। बिहार बोर्ड डीएलएड पहले 18 जून से 25 जून के बीच आयोजित होने वाला था। 19 जून से बीएसईबी डीएलएड परीक्षाएं पहले घोषित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएंगी।बिहार बोर्ड द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है, '17 जून 2024 को बकरीद के मद्देनजर डी.एल.एड. की पहले दिन की परीक्षा यानी 18 जून 2024 को होने वाली परीक्षा को अभ्यर्थियों के हित में बोर्ड द्वारा स्थगित कर दिया गया है। नई तिथि के संबंध में जानकारी बाद में दी जाएगी।"आगे कहा गया है, "एसटीईटी 2024 (फर्स्ट) के 18 जून 2024 को प्रस्तावित पेपर-2 (कक्षा 11-12) को भी स्थगित कर दिया गया है।" एसटीईटी परीक्षा में पेपर 1 और पेपर 2 होते हैं। एसटीईटी पेपर 1 माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित किया जाता है, जबकि एसटीईटी पेपर 2 वरिष्ठ माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित किया जाता है।परीक्षा समिति द्वारा पेपर-वन के विभिन्न विषयों की परीक्षा में शामिल होने के लिए तीन लाख 59 हजार 489 और पेपर-टू के विभिन्न विषयों की परीक्षा में शामिल होने के लिए दो लाख 37 हजार 442 अभ्यर्थियों ने आनलाइन आवेदन किया है। एसटीईटी, 2024 (प्रथम) के पेपर-वन एवं पेपर -टू के विषयों में शामिल होने के लिए कुल पांच लाख 96 हजार 931 अभ्यर्थियों ने आनलाइन आवेदन किया है।  पेपर-2 में 100 प्रश्न निर्दिष्ट विषय से होंगे और 50 अंक शिक्षक कला,अन्य दक्षताओं से होंगे। यानी कुल 150 प्रश्न होंगे। सीबीटी मोड से आयोजित होने वाली परीक्षा की अवधि ढाई घंटे की होगी। पासिंग मार्क्ससामान्य - 50 फीसदी पिछड़ा वर्ग - 45.5 फीसदीअत्यंत पिछड़ा वर्ग - 42.5 फीसदी एससी, एसटी - 40 फीसदीदिव्यांग - 40 फीसदीमहिला - 40 फीसदीपेपर-1 व पेपर-2 में पास सभी अभ्यर्थियों को एसटीईटी पास का सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा जिसकी वैधता लाइफटाइम होगी।

2024-06-14 12:10:30

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan