‌BSEB Bihar board scholarship: 20,000 की स्कॉलरशिप सिर्फ बिहार बोर्ड इंटर के स्टूडेंट्स के लिए

‌BSEB Bihar board scholarship: 20,000 की स्कॉलरशिप सिर्फ बिहार बोर्ड इंटर के स्टूडेंट्स के लिए

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानी बिहार बोर्ड के इंटर 2024 के उत्तीर्ण तीनों संकायों के पांच लाख 50 हजा छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय छात्रवृत्ति मिलेगी। पहली बार ऐसा हुआ है जब इतनी संख्या में बिहार बोर्ड के विद्यार्थी छात्रवृति में शामिल होंगे। इसमें सामान्य वर्ग के साथ हर कोटि के विद्यार्थी शामिल है। इसकी सूची जारी कर दी गई है। अब ऑनलाइन आवेदन करना है। मालूम हो कि इसमें इंटरीडिएट के 95 फीसदी से 65 प्रतिशत तक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया है। इस बार इस राष्ट्रीय छात्रवृत्ति का फायदा विज्ञान के साथ ही कला और वाणिज्य संकाय के छात्र-छात्राओं को होगा। इसमें सामान्य वर्ग के 375 अंक लाने वाले विज्ञान के छात्र-छात्राएं, वाणिज्य के 378 और कला संकाय के 372 अंक लाने वाले विद्यार्थियों को राष्ट्रीय छात्रवृत्ति का फायदा होगा। इस बार पिछले साल की अपेक्षा दो लाख 75 हजार अधिक छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय छात्रवृत्ति का फायदा मिलेगा।आधार नंबर से सत्यापन किया जाएगाजिन इंटर उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को इस छात्रवृत्ति से जोड़ा गया है कि उनके आधार नंबर से सत्यापन किया जाएगा। इसके लिए सभी छात्र-छात्राओं को आवेदन करने के साथ ही आधार नंबर देना होगा। आधार नंबर को सत्यापित करने के बाद ही यह छात्रवृत्ति दी जाएगी। आधार नंबर सत्यापन बिहार बोर्ड से भी किया जाएगा। पहली बार आधार नंबर से छात्रों के नाम और उनके अंकों का सत्यापन होगा। इसके साथ ही छात्रों से खाता संख्या मांगा गया है।इस बार छात्रवृत्ति की राशि बढ़ा दी गयी है। पिछले साल तक दस हजार रुपये मिलते थे। इस बार 20 हजार की राशि मिलेगी। यह राशि सीधा छात्रों के खाते में जाएगा। छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं करने वाले छात्रों को यह छात्रवृत्ति नहीं मिल पाएगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई तक हैं।

2024-07-03 11:12:42

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan