BSEB Bihar Board Result: सिर्फ इस वेबसाइट पर ही चेक कर सकेंगे बिहार बोर्ड 10वीं का परिणाम, यहां जानें- रिजल्ट से जुड़ी जानकारी

BSEB Bihar Board Result: सिर्फ इस वेबसाइट पर ही चेक कर सकेंगे बिहार बोर्ड 10वीं का परिणाम, यहां जानें- रिजल्ट से जुड़ी जानकारी

Bihar Board 10th Result 2024: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने कक्षा 10वीं की फाइनल परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है। जो छात्र कक्षा 10वीं की परीक्ष में शामिल हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर आंसर की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।BSEB Class 10 Answer Key Objection - डायरेक्ट लिंक यहां करें चेकआपको बता दें, बिहार बोर्ड कक्षा दसवीं की परीक्षा के सभी थ्योरी विषयों में, पेपर में कुल प्रश्नों में से 50 प्रतिशत प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के थे। बता दें, आंसर की के खिलाफ 14 मार्च शाम 5 बजे से ऑब्जेक्शन दर्ज करने की अनुमति दी गई है। ऑब्जेक्शन दर्ज कनरे के लिए आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in, biharboardonline.com पर जाना होगा।बीएसईबी कक्षा 10वीं की परीक्षा का आयोजन 15 से 23 फरवरी, 2024 तक किया गया था। दर्ज किए गए ऑब्जेक्शन की समीक्षा करने के परीक्षा के परिणाम घोषित किए जाएंगे।जाने- कैसे चेक कर सकेंगे रिजल्टबीएसईबी 10वीं परिणाम तक पहुंचने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाना होगा। जहां उन्हें रिजल्ट लिंक पर, लॉगिन क्रेडेंशियल (पंजीकरण संख्या/रोल नंबर और जन्म तिथि) दर्ज करनी होगी और फिर परिणाम डाउनलोड करना होगा।ऐसा था पिछले साल 10वीं का रिजल्ट पिछले साल कक्षा 10वीं में  84.10% छात्रों ने बिहार बोर्ड ग्रेड 10वीं की परीक्षा पास की थी, जिसमें मोहम्मद अशरफ ने 97.8% अंकों के साथ राज्य में पहला स्थान हासिल किया था।जानिए कैसे दर्ज कर सकते हैं ऑब्जेक्शनबीएसईबी कक्षा 10वीं की आंसर की 2024 डाउनलोड करने के बाद जिन छात्रों को आंसर की पर संदेह है, वे वेबसाइट पर उपलब्ध ऑब्जेक्शन लिंक के माध्यम से अपनी शिकायतें भी दर्ज कर सकते हैं। ऑब्जेक्शन दर्ज करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स।- सबसे पहले BSEB की वेबसाइट पर जाना होगा।- होम पेज पर " answer key objection" लिंक पर क्लिक करना होगा।- अब रोल कोड, रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा।- आंसर की आपको दिखाई देगी।- अब प्रश्न संख्या और दिए गए उत्तर के ऑप्शन का चयन करना होगा।- फिर ऑब्जेक्शन लिंक पर क्लिक करें और अपना ऑब्जेक्शन दर्ज करते हुए सबमिट करें।इस वेबसाइट पर जारी होगा परिणाम, यहीं देख सकेंगे सबसे पहलेकक्षा 10वीं का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर ही जारी किया जाएगा। इसके अलावा छात्र और उनके माता- पिता किसी अन्य वेबसाइट पर भरोसा न करें। इसी के साथ माता- पिता को सलाह दी जाती है, वे ऐसे किसी व्यक्ति पर भरोसा न करें जो उत्तर पुस्तिकाओं में अंक बढ़ाने का दावा करते हों। इसी के साथ बता दें, कक्षा 10वीं- 12वीं के परिणाम की तारीख के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई सूचना जारी नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है, परिणाम 20 मार्च के बाद कभी भी जारी हो सकते हैं। 

2024-03-11 14:58:28

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan