BSEB Bihar Board Result 2024: बिहार बोर्ड का अधिकारी बन कर रहे कॉल, अंक बढ़ाने का दे रहे झांसा

BSEB Bihar Board Result 2024: बिहार बोर्ड का अधिकारी बन कर रहे कॉल, अंक बढ़ाने का दे रहे झांसा

खुद को बिहार बोर्ड का अधिकारी बताकर इंटर-मैट्रिक में अंक बढ़वाने का दावा करते हुए अभिभावकों को कॉल करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इसे लेकर अभिभावकों को सतर्क और जागरूक रहने का निर्देश दिया है। बोर्ड ने कहा है कि अभिभावक ऐसे फोन नंबर के संबंध में तुरंत बोर्ड को सूचित करें और साइबर सेल से शिकायत करें ताकि उनपर कार्रवाई की जा सके। बोर्ड ने निर्देश दिया है कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा समिति का प्रतिनिधि बनकर अभिभावकों को फोन कॉल कर पैसे की मांग की जा रही है। उनके द्वारा गलत रूप से संबंधित छात्र-छात्राओं का इंटरमीडिएट और वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 का प्राप्तांक बढ़ाने का प्रलोभन दिया जा रहा है। यह पूर्णतः गलत और गैरकानूनी है। बोर्ड ने कहा है कि इंटरमीडिएट-वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2024 की उत्तर पुस्तिकाएं पूरी तरह बारकोडेड हैं। छात्र-छात्राओं की उत्तरपुस्तिकाएं पूरी तरह गोपनीय हैं। किसी भी स्तर से उत्तरपुस्तिकाओं में अंक परिवर्तित करना संभव नहीं है। इससे स्पष्ट है कि असामाजिक तत्वों द्वारा अवांछित कृत्य करने का प्रयास किया जा रहा है। बोर्ड ने कहा कि इसमें समिति के किसी भी कर्मी की किसी स्तर पर संलिप्तता नहीं है। यदि किसी के पास ऐसा कोई फोन कॉल आता है तो तुरंत स्थानीय थाना में वह फोन नंबर देकर ऐसे लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराएं या संबंधित साइबर क्राइम सेल में शिकायत करें। किसी भी परिस्थिति में ऐसे असामाजिक तत्वों के झांसे में न आएं। अभिभावकों ने कहा, बच्चों का नंबर कैसे हो रहा सार्वजनिक अभिभावकों ने कहा कि अलग-अलग नंबर से कॉल आ रहे हैं। बच्चे का नाम पता बताकर पैसे की मांग की जा रही है। बच्चे या अभिभावक का नंबर इन लोगों के पास आया कैसे, यह जांच होनी चाहिए।

2024-03-06 09:38:59

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan