
BSEB Bihar Board 10th Result 2024: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा खत्म, जानें कब तक आएगा 10वीं का रिजल्ट
Bihar Board 10th Result 2024: बिहार बोर्ड मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा शुक्रवार को समाप्त हो गई। अब मूल्यांकन की तैयारी हो रही है। परीक्षा के दौरान 171 परीक्षार्थी नकल करने के आरोप में निष्कासित किये गये, वहीं 73 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये। मालूम हो कि सबसे अधिक नकल करने के आरोप में नालंदा से 36 व भोजपुर से 33 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये। इसके साथ गया से 19, सहरसा से 18, सारण से 15, गोपालगंज से 13 व जहानाबाद से नौ के साथ कुल 21 जिलों से 171 परीक्षार्थी नकल करने के आरोप में निष्कासित किये गये हैं। पिछले वर्ष भी कुल171 निष्कासित किये गये। बताया जा रहा है कि बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट 10 अप्रैल तक जारी होने के पूरे आसार हैं क्योंकि 11 अप्रैल से बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट एडमिशन के लिए आवेदन शुरू होंग। बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन के आवेदन की प्रक्रिया 11 अप्रैल से 25 अप्रैल तक चलेगी।73 अभ्यर्थी दूसरे के बदले परीक्षा देते पकड़े गयेइस बार 13 जिलों से 73 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये। सबसे अधिक लखीसराय से 29 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये। इसके साथ सहरसा से सात, जहानाबाद से छह के साथ कुल 73 परीक्षार्थी पकड़े गये। पिछली बार मैट्रिक परीक्षा 2023 के दौरान 19 जिलों से 117 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये। इस बार फर्जी परीक्षार्थियों की संख्या में कमी आयी है।अंतिम दिन 1500 परीक्षार्थी हुए शामिल परीक्षा के अंतिम दिन शुक्रवार को व्यावसायिक ऐच्छिक विषयों की परीक्षा हुई। इसमें शामिल होने के लिए पूरे राज्य में 1579 परीक्षार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था। प्रथम पाली में व्यावसायिक ऐच्छिक विषयों के अन्तर्गत सुरक्षा, ब्यूटिशियन, टूरिज्म, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हाडवेयर, ब्यूटी एंड वेलनेस, टेलीकॉम एवं आईटीआइटीज ट्रेड विषयों की परीक्षा हुई। अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षा में बेहतर संचालन के लिए कंट्रोल रूम एवं व्हाट्सएप ग्रुप के साथ निगरानी रखी गयी। सीसीटीवी, जूता-मोजा पहन कर परीक्षा भवन में प्रवेश पर रोक के साथ अन्य नियमों का पालन किया गया और परीक्षा सफल आयोजित हुआ। परीक्षा के सफल संचालन के लिए आनंद किशोर ने सभी लोगों को बधाई दी है।इन 17 जिलों में नकल करते कोई नहीं पकड़ायेदरभंगा, अररिया, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, पश्चिमी चंपारण, बांका, मुजफ्फरपुर, शिवहर, शेखपुरा, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, मुंगेर, लखीसराय, सुपौल से एक भी परीक्षार्थी निष्कासित नहीं हुए हैं।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan