
BSEB Bihar Board 10th Matric Result 2024 : इस साल का रिजल्ट पिछले साल से बेहतर, लड़कियों ने एक बार फिर मारी बाजी
BSEB Bihar Board 10th Matric Result 2024 : बिहार बोर्ड ने आज 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट bsebmatric.org , biharboardonline.bihar.gov.in , व results.biharboardonline.com पर चेक कर सकते हैं।इसके अलावा livehindustan.com पर भी बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस बार बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में करीब साढ़े 16 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। इस साल कुल 4,52,302 छात्रों को प्रथम श्रेणी, 524965 को द्वितीय और 380732 छात्रों को तृतीय श्रेणी मिली। बीएसईबी परीक्षा में बैठने वाले कुल 16,64,252 छात्रों (8,58,785 लड़कियां और 8,05,467 लड़के) में से 13,79,842 छात्र (6,99,549 लड़कियां और 6,80,293 लड़के) उत्तीर्ण हुए हैं। इस साल बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 82.91 प्रतिशत रहा है। आदित्य कुमार, सुमन कुमार पूर्वे, पलक कुमारी और साजिया परवीन ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया है। चारों ने 486 अंक हासिल किए हैं। पिछले साल बिहार बोर्ड 10वीं में 81.04 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए थे। मेरिट लिस्ट में 90 विद्यार्थी शामिल थे। टॉप-पांच में 21 विद्यार्थी शामिल थे।लड़कियों ने फिर मारी बाजी- बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट में 13 लाख 79 हजार 842 छात्र सफल हुए हैं। 452302 पहली डिविजन पास हुए हैं। 6 लाख लड़के पास हुए हैं और 699549 लड़किया पास हुईं। टॉप 10 स्टूडेंट्स में 51 विद्यार्थी- पूर्णिया जिला स्कूल के शिवांकर ने इस टॉप किया है। समस्तीपुर के आदर्श दूसरे स्थान पर रहे। टॉप 10 स्टूडेंट्स में 51 विद्यार्थी शामिल रहे।चार बच्चों को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। आदित्य कुमार, सुमन कुमार पूर्वे, पलक कुमारी और साजिया परवीन ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया है। चारों ने 486 अंक हासिल किए हैं।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan