
BSEB : बिहार बोर्ड मैट्रिक स्क्रूटिनी के लिए आवेदन आज से, ये 3 चीजों होंगी चेक, घट भी सकते हैं अंक
बिहार बोर्ड मैट्रिक वार्षिक परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं की स्क्रूटिनी के लिए आज से आवेदन शुरू होंगे। कोई भी विद्यार्थी अपने किसी एक विषय या एक से अधिक या सभी विषयों के प्राप्तांक से असंतुष्ट हों तो संबंधित विषय की उत्तरपुस्तिकाओं की स्क्रूटिनी करा सकते हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर 3 से 9 अप्रैल तक 120 रुपये प्रति विषय की दर से निर्धारित शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। समिति की वेबसाइट लिंक पर क्लिक कर परीक्षार्थी अपना क्रमांक कोड, क्रमांक संख्या और जन्म तिथि अंकित करते हुए अपना पासवर्ड बनाकर रजिस्टर करेंगे। इस पासवर्ड को परीक्षार्थी भविष्य में अपने उपयोग के लिए सुरक्षित रख सकते हैं।ये चीजें होंगी चेक1- यदि उत्तरपुस्तिका के अंदर के पृष्ठों के अंक मुख पुष्ठ पर अंकित नहीं है, तो उसमें सुधार किया जाएगा।2- अगर दिए गए अंकों के योग में कोई गलती हो तो उसमें सुधार किया जाएगा। 3- अगर कोई प्रश्न चेक होने से छूट गया है तो उसकी चेकिंग की जाएगी। उस चेक कर मार्क्स में सुधार किया जाएगा। - स्क्रूटिनी के परिणामस्वरूप अंक बढ़ सकते हैं , घट सकते हैं या जस के तस रह सकते हैं। अगर मैट्रिक परीक्षा 2024 में अधिकतम दो विषयों में फेल कोई विद्यार्थी स्क्रूटिनी के लिए आवेदन किए जाने के साथ साथ कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 में हिस्सा लेते हैं और स्क्रूटिनी के परिणास्वरूप प्राप्तांक के आधार पर वह परीक्षा में पास हो जाते हैं तो उस विद्यार्थी का मुख्य परीक्षा 2024 का रिजल्ट ही मान्य होगा न कि कंपार्टमेंटल परीक्षा वाला रिजल्ट। 31 मार्च को घोषित हुआ था रिजल्टबिहार बोर्ड ने रविवार को मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। सबसे पहले मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी करनेवाला देश का पहला बोर्ड बन गया है। मैट्रिक परीक्षा में इसबार 16 लाख 64 हजार 252 विद्यार्थी शामिल हुए, जिनमें 13 लाख 79 हजार 842 छात्र-छात्राओं को सफलता मिली। सफलता का प्रतिशत 82.91 रहा। पिछले साल की तुलना में करीब दो फीसदी अधिक रिजल्ट हुआ है। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने अपने कार्यालय कक्ष में रविवार को रिजल्ट जारी किया। जिला स्कूल पूर्णिया के शिवांकर कुमार 97.80 प्रतिशत (489) अंक लाकर राज्यभर में पहले स्थान पर रहे। वहीं, दूसरे स्थान पर रहे समस्तीपुर जिले के वी हाई स्कूल मोवाजिदपुर नॉर्थ के आदर्श कुमार को 97.60 प्रतिशत (488) अंक प्राप्त हुआ है। तीसरे स्थान पर चार छात्र-छात्राओं के नाम हैं। इनमें सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई के आदित्य कुमार, न्यू अपग्रेड हाई स्कूल सिधाप पारसी लदानियां, मधुबनी के सुमन कुमार पूर्वे, उच्च माध्यमिक विद्यालय हुस्सेपुर, एकमा की पलक कुमारी और एसएमटी हाई स्कूल वैशाली की साजिया परवीन शामिल हैं। चारों को 486 अंक (97.20 प्रतिशत ) प्राप्त हुए हैं। टॉप टेन में कुल 51 छात्र-छात्राओं ने जगह बनाई हैं। इसमें 28 लड़के और 23 लड़कियां शामिल हैं।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan