
BSEB- 10वीं में पहले स्थान पर रहे शिवांकर कुमार, देखें टॉप 10 की लिस्ट में शामिल हुए इन 51 छात्रों के नाम
Bihar Board 10th Toppers List 2024: बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (बीएसईबी) ने बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं रिजल्ट की घोषणा कर दी है। इस साल 82.91% छात्रों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है। साल 2023 में 81.04%, छात्रों ने परीक्षा पास की थी। इस बार कक्षा 10वीं के पास प्रतिशत में बढ़ोतरी देखी गई है। वहीं इस साल टॉप 10 की लिस्ट में 51 छात्र शामिल हैं, पिछले साल 90 छात्र थे। इस साल कक्षा 10वीं में पहले स्थान पर शिवांकर कुमार रहे हैं, जिन्होंने 489 अंक हासिल किए हैं।- BSEB Bihar Board 10th Result 2024 live declared : बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट Direct Link , रोल नंबर डालकर करें चेकयहां देखें टॉप 10 की लिस्टरैंक- नाम और अंक यहां देखें1 शिवांकर कुमार- 4892 आदर्श कुमार - 4883 आदित्य कुमार- 4863 सुमन कुमार पूर्वे- 4863 पलक कुमारी- 4863 साजिया प्रवीण- 4864 अजीत कुमार - 4854 राहुल कुमार- 4855 हरे राम कुमार- 4845 सेजल कुमारी- 4846 सानिया कुमारी- 4836 अनामिका कुमारी- 4836 विक्की कुमार- 4836 शालिनी कुमारी- 4836 सौरभ कुमार- 4836 दीपिका कुमारी- 4836 सपना कुमारी- 4836 जोहेर अहमद- 4837 प्रिया कुमारी- 4827 सत्यम शिवांश - 4827 मुस्कान कुमारी - 4827 शिवम कुमार चौधरी - 4827 सुमन कुमार - 4827 फातिमा निसर - 4828 प्रवीण कुमार- 4818 अंकित कुमार- 4818 कुंदन कुमार यादव- 4818 सत्यम कुमार चौरसिया- 4818 सत्यम कुमार चौरसिया- 4819 दिव्या कुमारी- 4809 नीरज कुमार- 4809 मितल कुमार- 4809 अमन कुमार- 4809 अंजलि कुमारी- 4809 अंशु कुमार- 4809 कुमारी रंजना- 4809 स्मृति कुमारी- 4809 शाहिना प्रवीण- 48010 खुशी कुमारी- 47910 आरजू- 47910 सुशील कुमार- 47910 अदिति मयंक- 47910 विक्की कुमार- 47910 सावन कुमार- 47910 एमडी आशिफ- 47910 रिमझिम कुमारी- 47910 शिव कुमार प्रसाद शाह- 47910 नीतिश कुमार- 47910 सतीश कुमार- 47910 काजल कुमारी- 47910 संगम कुमारी- 47910 शिखा कुमारी- 479रिजल्ट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की गई है। रिजल्ट की तारीख और समय के बारे में बिहार बोर्ड ने एक दिन पहले जानकारी दी थी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में टॉपर्स की लिस्ट के साथ परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड, उपस्थित और पास, असफल होने वाले छात्रों की संख्या के बारे में विस्तार से बताया गया है। दसवीं कक्षा का रिजल्ट bsebmatric.org और results.biharboardonline.com पर चेक करते हैं इसी साथ रिजल्ट livehindustan.com पर भी चेक किया जा सकता है। बता दें, पिछले 10 में थे 90 छात्र शामिल था और पहला स्थान मोहम्मद रुम्मान अशरफ 489 अंकों के साथ हासिल किया था। इस साल कक्षा 10वीं के टॉपर शिवांकर कुमार के भी 500 में से 489 अंक आए हैं।ये थे पिछले साल के टॉप 5 टॉपर्सपिछले सा पहले स्थान पर मोहम्मद रुम्मान अशरफ, दूसरे स्थान पर नमृता कुमारी और ज्ञानी अनुपमा, तीसरे स्थान पर संजू कुमारी, भावना कुमारी और जयनंदन कुमार पंडित, चौथे स्थान पर स्नेहा कुमारी, नेहा प्रवी, स्वेता कुमारी, अमृता कुमारी, विवेक कुमार और शुभम कुमार और पांचवें स्थान पर सुरुचि कुमारी, शालिनी कुमारी, सुधांशु शेखर, आहेम केसरी, उन्मुक्त कुमार यादव, सुधांशु कुमार, सुकेश सुमन, चंदन कुमार और अभिषेक कुमार चौधरी रहे थे।यहां देखें 2019 से 2022 तक के टॉपर्स के नाम-साल 2019 में, सावन राज ने 486 अंकों के के साथ, साल 2020 में, हिमांशु राज ने 481 अंकों के साथ, साल 2021 में पूजा कुमारी, शुभदर्शिनी और संदीप कुमार 484- 484 अंकों के साथ और साल 2022 में, रामायणी रॉय ने 487 अंकों के साथ 10वीं की परीक्षा में पूरे राज्य में फर्स्ट रैंक हासिल की थी।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan