
BSc : AIIMS में बैचलर ऑफ साइंस के चार नए कोर्स होंगे शुरू
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में बोर्ड ऑफ स्टडीज की पहली बैठक मंगलवार को हुई। बैठक में चार नए बैचलर ऑफ साइंस (बीएससी) कोर्स को शुरू करने का निर्णय लिया गया। इन कोर्सों में मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी, मेडिकल रेडियोलॉजी और इमेजिंग टेक्नोलॉजी, एनेस्थीसिया टेक्नोलॉजी और ऑप्टोमेट्री टेक्नोलॉजी शामिल हैं।एम्स के कार्यकारी निदेशक के डॉ. जीके पाल के नेतृत्व में हुई बैठक में प्रतिष्ठित संस्थानों के विशेषज्ञों का एक पैनल भी था। कार्यकारी निदेशक ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में प्रशिक्षित संबद्ध स्वास्थ्य कर्मियों की सबसे अधिक जरूरत है। यही वजह है कि एम्स इन नए बीएससी कार्यक्रमों को शुरू करने जा रहा है। प्रतिष्ठित पैनल की विशेषज्ञता और मार्गदर्शन एम्स गोरखपुर संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान शिक्षा में नए मानक स्थापित करेगा। जेआईपीएमईआर और एम्स पटना के विशेषज्ञ पैनल ने पाठ्यक्रम संरचना, व्यावहारिक प्रशिक्षण मॉड्यूल और मूल्यांकन विधियों पर चर्चा की।बैठक में इसमें जेआईपीएमईआर, पुडुचेरी से डॉ. निवेदिता नंदा, एम्स पटना से डॉ. प्रत्यूषा के और डॉ. रतीश नायर, एम्स गोरखपुर डीन अकादमिक डॉ. महिमा मित्तल, डॉ. मनोज सौरभ, डॉ. विक्रम वरदान, डॉ. सुबोध पांडे, डॉ. मनोज परचाके, डॉ. विकास श्रीवास्तव, डॉ. आकाश बंसल, स्कूल ऑफ नर्सिंग की प्रधानाचार्य डॉ. रेणुका के, संकाय अकादमिक के डॉ. अनिल कोपरकर, पीएन. गांगुली, उप निदेशक अरुण सिंह आदि ने भाग लिया।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan