BRABU : अनुमोदन के इंतजार में अटके 15 कोर्स, स्वीकृति के बाद शुरू होगा दाखिला

BRABU : अनुमोदन के इंतजार में अटके 15 कोर्स, स्वीकृति के बाद शुरू होगा दाखिला

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के 15 कोर्स राज्य सरकार के पास अटके हुए हैं। विश्वविद्यालय से इनका प्रस्ताव पास कर भेजा गया था। लेकिन, शिक्षा विभाग से इनको अब तक अनुमोदन नहीं मिला है। इनमें मास कम्युनिकेशन से लेकर एमलिस तक के कोर्स शामिल हैं। इन कोर्सों को एक से दो वर्ष पहले विश्वविद्यालय की सभी इकाइयों से पास कराकर पास भेजा गया था। ताकि, वहां से स्वीकृति मिले और सीट तय हो सके।विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद ही विश्वविद्यालय में कोई कोर्स शुरू हो सकता है। मास कम्युनिकेशन और एमलिस दोनों पीजी स्तर के कोर्स हैं, जो अटके हुए हैं। इसके अलावा कई कॉलेजों में बीसीए-बीबीए और सीएनडी कोर्स को भी अब तक स्वीकृति नहीं मिल सकी है। इस कारण जिन कॉलेजों ने बीसीए, बीबीए और सीएनडी कोर्स का आवेदन किया था वहां इन विषयों में अब तक छात्रां का दाखिले नहीं शुरू हुए हैं। इन कोर्स के अलावा इंडस्ट्रियल केमेस्ट्री का कोर्स भी अनुमोदन के लिए भेजा गया है। इन कोर्सों को सेल्फ फिनांस के तहत विश्वविद्यालय शुरू चाहता था। इन सभी कोर्सों को वोकेशनल कोर्स के दायरे में रखा गया है।हिंदी से लेकर भोजपुरी तक के कोर्स फंसेबीआरए बिहार विश्वविद्यालय से जुड़े लोगों के अनुसार, वोकेशनल कोर्स ही नहीं कई पीजी कोर्स भी स्वीकृति के लिए अटके हुए थे। पिछले दिनों कई कॉलेजों में शुरू हुए हिंदी से लेकर भोजपुरी तक के कोर्स भी एक साल से अधिक समय तक सरकार के पास फंसे हुए थे। विश्वविद्यालय की कई कोशिशों के बाद ये कोर्स पास होकर आए हैं। इसके बाद इनमें सत्र 2023-25 से दाखिला शुरू हुआ है। बीआरएबीयू में वर्ष 2020 में एमबीए के कई ब्रांच को खोलने का प्रस्ताव पास हुआ था। इसका सिलेबस भी तैयार किया गया था, लेकिन यह कोर्स पास होकर नहीं आया है। इस कारण यह कोर्स अब तक विश्वविद्यालय में शुरू नहीं हो सका है। 

2024-05-20 18:19:16

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan