BPSSC SI : कहीं चली न जाए बिहार पुलिस दारोगा भर्ती में चयनित 16 अभ्यर्थियों की नौकरी, मेडिकल जांच में मिला दृष्टि दोष

BPSSC SI : कहीं चली न जाए बिहार पुलिस दारोगा भर्ती में चयनित 16 अभ्यर्थियों की नौकरी, मेडिकल जांच में मिला दृष्टि दोष

बीपीएसएससी बिहार पुलिस दारोगा भर्ती परीक्षा में पास तिरहुत रेंज के 16 अभ्यर्थी सदर अस्पताल में हुई मेडिकल जांच में अनिफट पाए गए हैं। इन अभ्यर्थियों में दृष्टि दोष मिला है। एक साथ इतनी संख्या में अभ्यर्थियों में दृष्टि दोष बताए जाने का कारण जानने के लिए आईजी कार्यालय के डीएसपी प्रशासन राजीव कुमार बुधवार को सदर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने चिकित्सकों से इस संबंध में चर्चा की। राजीव कुमार के अुनसार उन्होंने डॉक्टरों को बताया कि पूरे राज्य में कहीं भी दृष्टि दोष के कारण अभ्यर्थियों को मेडिकल में अनफिट नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि केवल मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में जांच के दौरान आई साइट के कारण अभ्यर्थियों को अनफिट का किया गया है।इस पर डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि सबकी अलग-अलग जांच कर सिविल सर्जन कार्यालय को रिपोर्ट भेजी जाती है। अंतिम रिपोर्ट सिविल सर्जन कार्यालय से जारी होती है। मेडिकल जांच में एक अभ्यर्थी में कलर ब्लाइंडनेस और एक में हेपेटाइटिस बी पाया गया है। इन दोनों को भी अनफिट किया गया हैं। तिरहुत रेंज से 87 अभ्यर्थी दारोगा भर्ती परीक्षा में पास हुए हैं। इन सबकी हाल ही में सदर अस्पताल में मेडिकल जांच हुई है।दारोगा भर्ती परीक्षा 2023 में तिरहुत रेंज में मुजफ्फरपुर के 19, वैशाली के 42, सीतामढ़ी के 21 और शिवहर के पांच अभ्यर्थी उतीर्ण हुए हैं। इनमें तिरहुत रेंज कार्यालय से 69 अभ्यर्थियों को जांच के बाद ज्वाइनिंग लेटर जारी किए गए हैं। 18 को मेडिकल जांच में पांस नहीं होने के कारण ज्वाइनिंग लेटर नहीं दिया गया है।

2024-08-15 15:29:33

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan