
BPSSC SI Exam: बिहार दारोगा भर्ती की लिखित परीक्षा के सवाल रहे सामान्य
BPSSSC Recruitment Exam 2024 : बिहार पुलिस में पुलिस अवर निरीक्षक (दारोगा) की बहाली के लिए रविवार को लिखित परीक्षा हुई। सवाल सामान्य रहे। बीडी इवनिंग कॉलेज केंद्र पर परीक्षा देकर निकले सीतामढ़ी के रौशन कुमार ने बताया कि हिन्दी में सभी सवाल सरल थे। दूसरी पाली में नौवीं, 10वीं की एससीईआरटी-एनसीईआरटी स्तर के सवाल थे। बोरिंग रोड से परीक्षा देने आई पूनम ने बताया कि गणित और तर्क वाले सवाल बहुत ही सरल थे। सामयिकी वर्तमान से संबंधित थे, कर्पूरी ठाकुर से संबंधित प्रश्न भी पूछे गए थे।परीक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक पुरुष वर्ग सामान्य श्रेणी में 73 से 76, ओबीसी में 71-76, ईबीसी में 63-65, एससी में 61-64, एसटी में 62 -65, ईबीएस में 69-72 कटऑफ जाने की संभावना है। वहीं महिला वर्ग सामान्य श्रेणी में 64-67, ईडब्ल्यूएस में 60-62, ओबीसी में 61-63, एससी में 55-58, एसटी में 56-59, ट्रांसजेंडर 35 से 37 अंक होगा।95 प्रतिशत रही उपस्थिति 95 अभ्यर्थी शामिल हुए। पटना के 36 केंद्रों पर लिखित परीक्षा कुल 1275 रिक्त सीटों के लिए हुई। 25,405 अभ्यर्थी शामिल हुए। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के विशेष कार्य पदाधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण, अनुशासित और कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा संपन्न हुई।एक संदिग्ध अभ्यर्थी सामान्य हिंदी की परीक्षा में शामिल हुआ, जिसके संबंध आयोग को लगा कि प्रारंभिक परीक्षा में उसके स्थान पर किसी अन्य ने परीक्षा दी थी। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आधार पर छानबीन शुरु की गयी तो दूसरी पाली के सामान्य अध्ययन की परीक्षा में वह उपस्थित नहीं हुआ। आयोग के अनुसार लिखित परीक्षा के आधार पर रिक्तियों के छह गुणा अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए होगा।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan