BPSC TRE : तीसरे चरण की बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा की तिथि जारी, देखें पूरा शेड्यूल

BPSC TRE : तीसरे चरण की बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा की तिथि जारी, देखें पूरा शेड्यूल

BPSC TRE Exam Date : बिहार लोक सेवा आयोग ने तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, तीसरे चरण के बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा 15 मार्च को 2 पाली में और 16 मार्च को 1 पाली में आयोजित कराई जाएगी। इस परीक्षा का एडमिट कार्ड मार्च माह के दूसरे सप्ताह में जारी हो सकता है। कैंडिडेट्स bpsc.bih.nic.in व onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। बीपीएससी द्वारा तीसरे चरण में 86 हजार 474 पदों पर शिक्षकों की भर्ती होगी। टीआरई-3 में सप्लीमेंट्री रिजल्ट का कोई प्रावधान नहीं रखा गया है।15 मार्च को पहले पाली की परीक्षा सुबह 9:30 मिनट पर शुरू होगी और दोपहर 12:30 मिनट पर समाप्त होगी। इसमें मध्य विद्यालय वर्ग कक्षा 6 से 8 तक के लिए गणित एवं विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत और उर्दू की परीक्षा होगी। वहीं, दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 मिनट पर शुरू होगी और 5:00 बजे तक चलेगी। यह परीक्षा कक्षा 1 से 5 तक के सभी विषयों के लिए होगी। इसमें सामान्य, संस्कृत और उर्दू शामिल है।अगले दिन यानी 16 मार्च को एक ही पाली में दोपहर 2:30 मिनट से परीक्षा शुरू होगी और शाम को 5:00 बजे तक चलेगी। इसमें हिन्दी, बांग्ला, उर्दू, संस्कृत,अरबी,अंग्रेजी, विज्ञान,गणित, ललित कला, नृत्य, शारीरिक शिक्षा, मैथिली, संगीत एवं सामाजिक विज्ञान विषय की आयोजित कराई जाएगी।शिक्षक नियुक्ति चरण 3.0 की परीक्षा को ले डीएम ने की बैठकभागलपुर डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बुधवार को शिक्षक नियुक्ति चरण 3.0 की परीक्षा को लेकर कार्यालय कक्ष में संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को सभी परीक्षा केन्द्रो में उपलब्ध सुविधा का आकलन कर रिपोर्ट देने को कहा। बैठक में शिक्षा पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि भागलपुर और नवगछिया में कुल 49 परीक्षा केंद्र हैं। जहां विभिन्न परीक्षाएं आयोजित कराई जाती हैं। किस कक्षा के लिए कितने पदपहली से पांचवीं 28,026छठी से आठवीं 19,057नौवीं से दसवीं 17,01811वीं से 12वीं 22,373कुल 86,474कितने आए आवेदनतीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में शामिल होने के लिए 4.63 लाख परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है। एक से पांचवीं के लिए 1.03 लाख आवेदन तो छठी से आठवीं के लिए 142420, नवमीं व दसवीं के लिए 102450 ने आवेदन आए हैं। प्राथमिक में 1,60,644, मध्य में 2,13,940, माध्यमिक में 1,44,735 और उच्च माध्यमिक में 61,986 ने आवेदन किया है। वहीं इसमें कई अभ्यर्थियों ने कई वर्गों के लिए अलग-अलग आवेदन फॉर्म भरा है। ऐसी स्थिति में परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 5,81,305 के करीब है। छठी से आठवीं और नौवीं से दसवीं के लिए कई अभ्यर्थियों ने कॉमन आवेदन किया है।

2024-02-29 19:34:48

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan