BPSC TRE Result : बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट जारी, 2 जनवरी तक करें डाउनलोड

BPSC TRE Result : बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट जारी, 2 जनवरी तक करें डाउनलोड

Bihar Shikshak Bahali 2023 : बिहार लो सेवा आयोग की ओर से दिसंबर में आयोजित कराई दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा 2023 (BPSC TRE-2) की ओएमआर शीट जारी कर दी गई है। जिन अभ्यर्थियों ने बीपीएससी टीआरई-2 में भाग लिया हो वे अपनी आंसर शीट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग की ओर से इस संबंध में शुक्रवार को नोटिस जारी किया गया है। बीपीएससी की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, विज्ञापन संख्या -27/2023 के तहत अध्यापक पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे 31 दिसंबर 2023 से 2 जनवरी 2024 तक आयोग की वेबसाइट www.onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर स्वयं के डैशबोर्ड लॉगइन के जरिए अपनी ओएमआर शीट डाउनलोड कर सकते हैं।BPSC Noticeआवपको बता दें कि राज्य में प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के करीब 1.22 लाख पदों को भरने के लिए 7 से 15 दिसंबर 2023 तक लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। राज्यभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में हुई इस परीक्षा में करीब 7 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।बीपीएससी टीआरई 2 का रिजल्ट 23 दिसंबर से 25 दिसंबर 2023 तक चरण बद्ध तरीक से घोषित किया गया है। इसी के साथ ही बिहार शिक्षक भर्ती में सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए काउंसिलिंग 26 दिसंबर 2023 से शुरू हो चुकी है जो अब पूरी होने वाली है। शिक्षक भर्ती में काउंसिलिंग के लिए शेष रह गए अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग आज, 1 जनवरी 2024 से प्रदेश के विभिन्न जिलों के काउंसिलिंग सेंटर में की जाएगी।अभ्यर्थियों को दोबारा दस्तावेज अपलोड करने का मौका:हाल में बीपीएससी ने नोटिस जारी कर कहा है कि कहा है कि शिक्षा विभाग, पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा विभाग एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के वर्ग 1-5, 6-8, 9-10 और 11-12 के जिन सफल अभ्यर्थियों के अपलोड किए गए दस्तावेज त्रुटिपूर्ण या अपठनीय हैं तो सही दस्तावेजों को पुन: 3 जनवरी से 7 जनवरी 2024 तक अपलोड कर सकते हैं। इसके लिए आयोग की वेबसाइट अपनी लॉगइन आईडी से लॉगइन कर त्रुटि रहित व पठनीय दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं। 

2024-01-01 14:18:31

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan