BPSC TRE : बिहार शिक्षक भर्ती में किस जिले से सर्वाधिक टीचरों का हुआ चयन, देखें पूरी लिस्ट

BPSC TRE : बिहार शिक्षक भर्ती में किस जिले से सर्वाधिक टीचरों का हुआ चयन, देखें पूरी लिस्ट

बीपीएससी की ओर से दूसरे चरण की नियुक्ति में चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों के योगदान की कार्रवाई अंतिम चरण में है। शिक्षा विभाग ने शेष बचे शिक्षकों को दस मार्च तक आवंटित स्कूल में योगदान करने को कहा है। सबसे अधिक 4360 शिक्षकों को नियुक्ति-पत्र पश्चिम चंपारण जिले में दिया गया है। दूसरे नंबर पर मधुबनी और तीसरे पर सारण जिला है। इन दोनों जिलों में क्रमश 3945 और 3616 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिला है। जानकारी के अनुसार राज्यभर में 75 हजार 548 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिला है। इनमें 2770 पहले चरण के पूरक रिजल्ट में सफल अभ्यर्थी भी शामिल हैं। विभाग ने जारी निर्देश में कहा है कि दस मार्च के बाद शिक्षकों के स्कूलों में योगदान को स्वीकार नहीं किया जाएगा। पदाधिकारी बताते हैं कि दस मार्च के बाद जिलों से रिपोर्ट ली जाएगी कि 75 हजार 548 में कितने शिक्षक स्कूलों में योगदान दिये हैं।किस जिले में कितनों को नियुक्ति पत्रअरिया में 1533, अरवल में 470, औरंगाबाद में 1920, बांका में 1621, बेगूसराय में 2042, भागलपुर में 1964, भोजपुर में 2050, बक्सर में 1168, दरभंगा में 3116, पूर्वी चंपारण में 3027, गया में 3219, गोपालगंज में 1795, जमुई में 1524, जहानाबाद में 651, कैमूर में 1276, कटिहार में 3025, खगड़िया में 1453, किशनगंज में 1299, लखीसराय में 785, मधेपुरा में 2115, मुंगेर में 954, मुजफ्फरपुर में 3196, नालंदा में 1927, नवादा में 1712, पटना में 2718, पूर्णिया में 2086, रोहतास में 1796, सहरसा में 1257, समस्तीपुर में 2617, सारण में 3616, शेखपुरा में 654, शिवहर में 500, सीतामढ़ी में 2166, सीवान में 2565, सुपौल में 1355 और वैशाली में 2071 को नियुक्ति पत्र मिला है

2024-03-09 07:09:02

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan