BPSC TRE : बिहार शिक्षक भर्ती में चयनित 2 और टीचर बर्खास्त, 35 में से 26 ही पहुंचे पटना

BPSC TRE : बिहार शिक्षक भर्ती में चयनित 2 और टीचर बर्खास्त, 35 में से 26 ही पहुंचे पटना

बीपीएससी बिहार शिक्षक भर्ती के पहले चरण में नियुक्त हुए 35 में से 26 शिक्षक ही जांच के लिए मंगलवार को पटना पहुंचे। मुजफ्फरपुर जिले में थंब इम्प्रेशन में कई बार के बाद भी मिलान नहीं होने पर इन शिक्षकों को पटना बुलाया गया था। इनमें एक शिक्षक ऐसे हैं जिन पर प्राथमिकी दर्ज है। चार बार के रिमाइंडर पर भी नहीं आने वाले शिक्षक पर बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई है। दो और शिक्षकों को बर्खास्त करने के लिए लिखा गया है। इनमें एक शिक्षक बुनियादी विद्यालय डोकरा सरैया के आशीष कुमार हैं। दूसरे शिक्षक मुशहरी के विवेक कुमार हैं। हेडमास्टर ने इन शिक्षकों के लगातार गायब होने को लेकर डीईओ को रिपोर्ट दी है। 16 बीईओ व 13 हेडमास्टर का वेतन बंद16 बीईओ और 13 प्रखंड के राजकीय व प्रोजेक्ट स्कूलों के हेडमास्टर का वेतन बंद कर दिया गया है। डीएम ने कर्मियों की सूची, संपत्ति का ब्योरा नहीं देने के कारण शिक्षा विभाग के सभी प्रकार के विपत्रों की निकासी पर रोक लगा दी है। इसे लेकर डीईओ के आदेश पर डीपीओ स्थापना ने यह कार्रवाई की है और इस पर जवाब मांगा है। डीपीओ ने कहा कि 16 जनवरी के निर्देश के आलोक में 31 जनवरी को समूह क, ख एवं ग श्रेणी के कर्मियों की सूची एवं चल-अचल सम्पत्ति एवं दायित्वों का विवरण 8 फरवरी तक उपलब्ध कराने को निर्देश दिया गया था। निर्धारित अवधि तक संबंधित विवरण प्राप्त नहीं होने के कारण डीएम द्वारा सभी प्रकार के विपत्रों की निकासी पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है। इस वजह से सभी प्रकार के विकास मूलक विपत्र अवरूद्ध हो गये हैं।, जिसके लिए सभी संस्था प्रधान पूर्णरूपेण जिम्मेवार हैं। समूह ह्यकह्ण, ह्यखह्ण एवं ह्यगह्ण श्रेणी के कर्मियों की सूची, चल-अचल सम्पत्ति एवं दायित्वों का विवरण प्राप्त होने एवं जिला आई प्रबंधक द्वारा उक्त विवरणी स्वीकार किये जाने तक संबंधित कोटि के सभी संस्था प्रधान का वेतन स्थगित किया जाता है।जिले के 495 स्कूलों के हेडमास्टर का वेतन रोकाजिले के 495 स्कूल के हेडमास्टर का वेतन बंद कर दिया गया है। यू-डायस पर बच्चों की ऑनलाइन इंट्री और अपडेशन नहीं करने को लेकर यह कार्रवाई की गई है। डीईओ अजय सिंह ने कहा कि इन सभी 495 स्कूल में कहीं 10 तो कहीं 30 फीसदी बच्चों की ही इंट्री की गई है। इन सभी को कई बार आदेश दिया गया, लेकिन इसके बाद भी कार्रवाई नहीं की गई है।

2024-02-28 08:37:23

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan