BPSC TRE Answer Key : तीसरे चरण की बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी, Direct Link

BPSC TRE Answer Key : तीसरे चरण की बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी, Direct Link

BPSC TRE Answer Key : तीसरे चरण की बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के कक्षा वर्ग 1 से 5 की आंसर-की जारी कर दी गई है। परीक्षार्थी भाषा और सामान्य अध्ययन विषय की प्रोविजनल आंसर-की www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं। अगर किसी अभ्यर्थी को किसी प्रश्न के उत्तर को लेकर कोई आपत्ति है तो वह 2 सितंबर से 5 सितंबर के बीच इस पर आपत्ति दर्ज कर सकता है। आपत्ति के लिए उम्मीदवारों को अपने यूजर नेम और पासवर्ड से लॉगइन करना होगा और प्रमाणिक सबूतों के साथ आपत्ति दर्ज करानी होगी। तय तिथि के बाद आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। बताया जा रहा है कि जल्द ही अब कक्षा 6-8 वर्ग की आंसर-की भी जारी कर दी जाएगी।बीपीएससी टीआरई 3.0 का आयोजन 19 जुलाई से  22 जुलाई तक हुआ था। 87774 पदों पर निकली शिक्षक भर्ती के लिए 5,81, 305 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसमें करीब 4 लाख छात्र उपस्थित हुए थे। आपको बता दें कि इस तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में 65 फीसदी आरक्षण लागू नहीं होगा। बीसी, ईबीसी और एससी-एसटी को बढ़े हुए आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा। 50 प्रतिशत आरक्षण के आधार पर ही नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जाएगी।Direct Link2 सितंबर 2024 से तांती और तातवां वर्ग के अभ्यर्थी करें कैटेगरी में सुधारतीसरे चरण की बीपीएससी बिहार शिक्षक भर्ती में जितने भी तांती और तातवां वर्ग के अभ्यर्थी हैं उन्हें 21 दिनों के अंदर ईबीसी का प्रमाण पत्र अपलोड करने का समय दिया गया है। इन्हें अब एससी के आधार पर आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा। ऐसी स्थिति में जितने भी आवेदक हैं, इन्हें अपनी जाति प्रमाण पत्र में सुधार कर वेबसाइट पर अपलोड करना है। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने तांती-ततवा जाति को अनुसूचित जाति से हटाकर अत्यंत पिछड़ा वर्गों में शामिल करने का आदेश दिया है।बीपीएससी ने तांती-ततवा जाति के अभ्यर्थियों को सूचना दी है कि, "तांती ततवा जाति के अभ्यर्थी जिन्होंने अपने ऑनलाइन आवेदन में अनुसूचित जाति कोटि के आधार पर पान / स्वासी जाति का दावा किया था, अब वो अपने यूजर नेम और पासवर्ड से लॉगिन कर 2 सितंबर 2024 से 23 सितंबर तक अपनी कोटि अत्यंत पिछड़ा वर्ग के रूप में सुधार करें। इन्हें साथ ही क्रीमी लेयर रहित प्रमाण पत्र अपलोड करना भी जरूरी है। कोटि सुधार व क्रीमी लेयर रहित प्रमाण पत्र अपलोड नहीं करने पर तांती-ततवा जाति के किसी भी कोटि में आरक्षण का दावा मान्य नहीं होगा।'आयोग ने कहा है कि अगर 2 सितंबर से 23 सितंबर के बीच आरक्षण कोटि में सुधार / क्रीमीलेयर रहित प्रणाम पत्र अपलोड नहीं किया जाता है तो वैसे उम्मीदवारों के अभ्यर्थित्व पर आयोग फैसला लेने के लिए आजाद रहेगा।

2024-08-28 17:54:41

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan