
BPSC TRE Admit Card : जारी हुई बिहार शिक्षक परीक्षा एडमिट कार्ड की डेट, कई अहम नियम भी घोषित
BPSC TRE 3.0 Admit Card : तीसरे चरण की बीपीएससी बिहार शिक्षक भर्ती के एडमिट कार्ड 7 मार्च 2024 को जारी होंगे। बिहार लोक सेवा आयोग ने नोटिस जारी कर यह सूचना दी है। परीक्षा 15 और 16 मार्च को होगी। 15 मार्च को दो पालियों में तो 16 मार्च को सिर्फ दूसरी पाली में परीक्षा होगी। बीपीएससी ने कहा है कि अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपना अपडेटेड पासपोर्ट साइज फोटो (25 केबी) अपने डैशबोर्ड में लॉगइन करने के बाद अपलोड करना होगा। अगर किसी अभ्यर्थी के ऑनलाइन आवेदन में नाम, पिता का नाम, माता के नाम में त्रुटि है तो एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले फोटोग्राफ अपलोड करते हुए अपना सही नाम, पिता का नाम, माता का नाम तय स्थान पर डालें। इसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड हो सकेंगे। डाउनलोड किए गए ई एडमिट कार्ड में अभ्यर्ती को आवंटित परीक्षा केंद्र कोड के रूप में दर्ज होगा, जिसमें केंद्र कोड एवं जिला का नाम अंकित रहेगा। सभी अभ्यर्थी हर शिफ्ट के एडमिट कार्ड की एक एक्सट्रा कॉपी अपने साथ परीक्षा केंद्र ले जाना सुनिश्चित करेंगे और परीक्षा अवधि में वीक्षक के समक्ष हस्ताक्षर कर उन्हें सौंपेंगे। परीक्षा केंद्र कोड की डिटेल 12 मार्च को आएगी। 14 मार्च तक प्रवेश पत्र निश्चित रूप से डाउनलोड कर लेंगे। यह भी कहा गया है कि अभ्यर्थियों को एक घंटा पहले तक ही एंट्री मिलेगी। एग्जाम शुरू होने से एक घंटा पहले एंट्री बंद कर दी जाएगी। परीक्षा तिथि 15 मार्चपहली पाली 9.30 बजे से 12.30 बजेविषय गणित एवं विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत एवं उर्दू (शिक्षा विभाग के मध्य विद्यालय, कक्षा 6 से 8 के लिए)दूसरी पाली 2.30 बजे से 5 बजेविषय सामान्य, उर्दू, एवं बांग्ला (शिक्षा विभाग के अंतर्गत मध्य विद्यालय, पहली से पांचवीं कक्षा के सभी विषयों के लिए) और अनुसूचित जाति एवं कल्याण विभाग (पहली से पांचवीं कक्षा)16 मार्च- 12 से 2 .30 बजेविषय हिन्दी, बांग्ला, उर्दू, संस्कृत, अरबी, फारसी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, ललित कला, नृत्य, शारीरिक शिक्षा, मैथिली, संगीत एवं सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी।- शिक्षा विभाग (9-10) माध्यमिक तथा विशेष विद्यालय अध्यापक पद के सभी विषयों के लिए।- अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग वर्ग (6-10 ), कंप्यूटर विज्ञान,संगीत एवं कला विषय छोड़कर सभी विषय।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan