BPSC TRE 3.0 का रिजल्ट अगस्त के पहले सप्ताह में संभव, अभ्यर्थियों की यूनिक आईडी बनाकर फर्जीवाड़ा रोकेगा आयोग

BPSC TRE 3.0 का रिजल्ट अगस्त के पहले सप्ताह में संभव, अभ्यर्थियों की यूनिक आईडी बनाकर फर्जीवाड़ा रोकेगा आयोग

बिहार में शिक्षकों के 87744 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित हुई परीक्षा संपन्न हो गई है। इस भर्ती परीक्षा में सभी वर्गों में मिलाकर कुल 5 लाख 96 हजार फॉर्म भरे थे, जिसमें 4 लाख 69 हजार 397 उपस्थित हुए। कुल उपस्थिति 78 प्रतिशत रही। बीपीएससी टीआरई 3.0  के वर्ग 1 से 5 के लिए 28026 पद के लिए परीक्षा ली गई थी। इसमें 1 लाख 16 हजार 188 उपस्थित हुए । परीक्षा संचालन के दौरान 57 परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में पकड़े गए। सभी पर आयोग प्राथमिकी दर्ज करेगी। आयोग मास्टर डेटा बेस तैयार करेगा। इसी डेटा बेस से आगे की परीक्षाओं में गड़बड़ी को रोका जाएगा। बीपीएससी अध्यक्ष रवि मनु भाई परमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी अभ्यर्थियों की यूनिक आईडी बनेगी। आयोग में पंजीकृत अभ्यर्थी जैसे ही किसी परीक्षा के लिए आवेदन करेंगे, उनकी डिटेल खुल जाएगी। डेटा बेस में अभ्यर्थियों के साथ उन पिता का नाम, अभ्यर्थी की जन्मतिथि, आधार संख्या और जाति कैटेगरी की डिटेल होगी। उसी आधार पर उन्हें आवेदन करना होगा।  अगस्त माह में तीन बड़ी परीक्षा होगी।बताया जा रहा है कि बीपीएससी टीआरई 3.0 का रिजल्ट अगस्त के पहले सप्ताह में जारी हो सकता है। आंसर-की अगले सप्ताह की शुरुआत में जारी हो सकती है।बिहार TRE 4.0 अब अगस्त में नहीं बिहार लोक सेवा आयोग ने अपनी 21 भर्ती परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर जारी किया है। नए कैलेंडर के मुताबिक अगस्त महीने के आखिरी हफ्ते में शिक्षक नियुक्ति परीक्षा नहीं होगी। पहले कहा गया था कि टीआरई हर साल 24 अगस्त को होगी और रिजल्ट 24 सितंबर को आया करेगा। लेकिन नए कैलेंडर में बीपीएससी टीआरई 4.0 की एग्जाम डेट, रिजल्ट की डेट के कॉलम को खाली छोड़ दिया गया है। इसके आगे लिखा गया है कि टू बी डिक्लेयर यानी घोषित की जानी है। 

2024-07-25 13:05:14

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan