
BPSC TRE 3.0 Exam: एडमिट कार्ड का डायरेक्ट लिंक यहां मिलेगा, पढ़ें डिटेल्स
BPSC TRE 3,0 Admit card 2024: बिहार लोक सेवा आयोग ने तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा की तारीखों की घोषणा पहले ही कर दी है। परीक्षा का आयोजन 15 और 16 मार्च को किया जाएगा। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से 86 हजार 474 पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। वहीं जहां आयोग ने पहले ही परीक्षा की तारीख जारी कर दी है, वहीं अब उम्मीद जताई जा रही है, परीक्षा का एडमिट कार्ड भी जल्द जारी किया जाएगा। एक बार एडमिट कार्ड जारी हो जाने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। ऐसा कहा जा रहा है, बीपीएससी टीआरई 3.0 एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख से 7 से 10 दिन पहले उपलब्ध कराया जाएगा।BPSC TRE 3.0 Exam 2024 Admit Card- डायरेक्ट लिंक ( एडमिट कार्ड घोषित होने के बाद लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा)बीपीएससी टीआरई 3.0 एडमिट कार्ड 2024 में बहुत सारी जानकारी होगी। ऐसे में जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, उन्हें सलाह दी जाती है, वह एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद सभी जानकारियों को अच्छे से पढ़ लें, ताकि ये यह सुनिश्चित किया जा सके कि एडमिट कार्ड में दी गई जानकारी सही और सटीक है। परीक्षा के दिन किसी भी तरह की गलतफहमी न हो, इसे रोकने के लिए उम्मीदवार एडमिट कार्ड में नीचे दी गई डिटेल्स को देख सकते हैं।आवेदक के नाममाता - पिता का नामजन्म की तारीखआवेदन संख्याआवेदकों का रोल नंबरवर्गपरीक्षा का प्रकारपरीक्षा तिथि, समय, स्थान, आदि।केंद्र कोडलिंगपरीक्षा के दिन के निर्देशकिस शिफ्ट में होगा परीक्षा का आयोजनबिहार लोक सेवा आयोग ने बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE) की परीक्षा 15 और 16 मार्च को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। 15 मार्च को परीक्षा दो शिफ्ट में यानी सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी और 16 मार्च को परीक्षा एक ही शिफ्ट में यानी दोपहर 12 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। शिक्षक भर्ती के लिए उम्मीदवारों को सिलेक्शन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन, मेडिकल परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan