
BPSC TRE 3.0 Exam dates : बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का विस्तृत शेड्यल जारी, किस दिन होगा कौन सा पेपर
BPSC TRE 3.0 Exam dates : बिहार लोक सेवा आयोग ने तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल जारी कर दिया है। बीपीएससी टीआरई 3.0 का आयोजन 19 से 22 जुलाई 2024 के बीच होगा। 19 जुलाई , 20 जुलाई और 21 जुलाई 2024 को सिंगल शिफ्ट और 22 जुलाई को दो शिफ्टों में एग्जाम होगा। 19 जुलाई को परीक्षा दोपहर 12 बजे शुरू होगी और दोपहर 2:30 बजे तक चलेगी। इस शिफ्ट में मध्य विद्यालय वर्ग कक्षा 6 से 8 तक के लिए गणित एवं विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत और उर्दू की परीक्षा होगी। अगले दिन 20 जुलाई 2024 को कक्षा 1 से 5 तक के सभी विषयों की परीक्षा होगी। अगले दिन 21 जुलाई को 9वीं 10वीं के सभी विषयों की परीक्षा होगी। इसमें हिन्दी, बांग्ला, उर्दू, संस्कृत,अरबी,अंग्रेजी, विज्ञान,गणित, ललित कला, नृत्य, शारीरिक शिक्षा, मैथिली, संगीत एवं सामाजिक विज्ञान विषय की आयोजित कराई जाएगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र में एक घंटा पहले प्रवेश करना होगा। विलंब से आने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।यहां देखें पूरा टाइम टेबल19 जुलाई - शिक्षा विभाग के मध्य विद्यालय वर्ग- कक्षा 6 से 8 के सभी विषयविषय- गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, व उर्दू। 20 जुलाई - विषय - सामान्य , उर्दू, बांग्लाशिक्षा विभाग के मध्य विद्यालय वर्ग- कक्षा 1 से 5 के सभी विषयविषय - सामान्य अनुसूचित जाति व अनूसूचित जनजाति कल्याण विभाग वर्ग - 1 - 5 21 जुलाई - विषय- हिन्दी, बांग्ला, उर्दू, संस्कृत,अरबी,अंग्रेजी, विज्ञान,गणित, ललित कला, नृत्य, शारीरिक शिक्षा, मैथिली, संगीत एवं सामाजिक विज्ञान विषय की आयोजित कराई जाएगीशिक्षा विभाग वर्ग - 9वीं 10वीं (माध्यमिक तथा विशेष विद्यालय अध्यापक पद के सभी विषयों के लिए )एससी एसटी कल्याण विभाग वर्ग - 6-10 के लिए विषय - हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान एवं शारीरिक शिक्षा22 जुलाई पहली शिफ्ट - 9.30 से 12.00 बजे तक 11वीं 12वीं (सभी विषय)1. शिक्षा विभाग, 2. एससी एसटी कल्याण विभागदूसरी शिफ्ट - 2.30 बजे से 5 बजे तक एससी एसटी कल्याण विभाग वर्ग - 6-10कंप्यूटर एवं संगीत / कला विषयआपको बता दें बीपीएससी की ओर से तीसरे चरण की परीक्षा सबसे पहले पांच मार्च को ली गई थी। पेपर लीक होने के बाद परीक्षा रद्द हो गई थी। तीसरे चरण के तहत 87,774 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति होनी है। अतिथि शिक्षकों को आवेदन का मौका चार से 10 जून तक दिया गया था। इसमें काफी संख्या में आवेदन मिले हैं।तीसरे चरण की परीक्षा में एक ही पेपर होंगे। यह परीक्षा ढाई घंटे की होगी। निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। भाग-एक में भाषा की परीक्षा होगी। भाग-2 सामान्य अध्ययन और भाग- तीन संबंधित विषय का होगा। भाग- एक क्वालिफाइंग विषय होगा। इसमें 30 अंकों के 30 प्रश्न पूछे जाएंगे। सामान्य अध्ययन में 40 प्रश्न होंगे और हर प्रश्न के सही उत्तर के लिए एक-एक यानी कुल 40 अंक होंगे। वहीं जिस विषय के शिक्षक बनेंगे, उस विषय से 80 अंक के 80 सवाल पूछे जाएंगे। भाषा में क्वालिफाई करने के बाद ही मेधा सूची बनाई जाएगी। एक ही बुकलेट में तीनों भाग के प्रश्न होंगे। परीक्षा का सिलेबस एनसीईआरटी और एससीआरटी से होगा।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan