BPSC TRE 3.0 Exam : बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के फोटो और हस्ताक्षर को लेकर अहम नियम जारी

BPSC TRE 3.0 Exam : बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के फोटो और हस्ताक्षर को लेकर अहम नियम जारी

BPSC TRE 3.0 Exam : बिहार लोक सेवा आयोग ने तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करने के साथ ही कुछ अहम गाइडलाइंस भी जारी की हैं। आयोग ने कहा है कि ऐसे अभ्यर्थी जिनके आवेदन फॉर्म में अपलोड की गई फोटो या हस्ताक्षर स्पष्ट नहीं फोटो अपलोड नहीं किए हैं  वे निम्न कागजात या साक्ष्य के साथ 19 जुलाई 2024 से 22 जुलाई 2024 की परीक्षा के लिए संबंधित परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक को समर्पित करना सुनिश्चित करें।- अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध घोषणा पत्र को पूरी तरह से भरकर उस पर निर्धारित जगह पर फोटो चिपकाएं और राजपत्रित अधिकारी से अभिप्रमाणित रंगीन फोटो चिपकाएं। साथ ही निर्धारित स्थान अपने हस्ताक्षर हिन्दी व अंग्रेजी में कर लें।- दो प्रमाणित रंगीन फोटोग्राफ में एक एडमिट कार्ड पर चिपका नें और एक अपने साथ रखें और परीक्षा केंद्र में केंद्राधीक्षक के सामने चिपकाएं।- अभ्यर्थी अपनी पहचान के लिए आधार कार्ड अपने साथ रखना न भूलें। अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र व संबंधित दस्तावेजों के मिलान के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। आयोग ने कहा है कि एडमिट कार्ड डाक से नहीं भेजे जाएंगे।टीआरई 3.0 एग्जाम के लिए 27 जिलों में चार सौ से अधिक केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा 19 से 22 जुलाई के बीच होगी। 19 को कक्षा 6-8 के लिए गणित एवं विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत और ऊर्दू विषय की परीक्षा होगी। 20 जुलाई को कक्षा 1-5 के लिए सभी विषयों की परीक्षा होगी। 21 को 9वीं और 10वीं के सभी विषय तो 22 जुलाई को 11वीं-12वीं के सभी विषयों की परीक्षा होगी।87 हजार 774 पदों को भरने के लिए होगी परीक्षा87 हजार 774 पदों पर नियुक्ति होनी है। 19, 20 और 21 जुलाई को एक और 22 जुलाई को दो पालियों में परीक्षा होगी। अभ्यर्थियों को एक घंटा आना होगा। विलंब से आने पर प्रवेश नहीं मिलेगा। तीसरे चरण की परीक्षा पांच मार्च को ली गई थी। पेपर लीक होने के बाद परीक्षा रद्द करनी पड़ी।यहां देखें पूरा टाइम टेबल19 जुलाई - शिक्षा विभाग के मध्य विद्यालय वर्ग- कक्षा 6 से 8 के सभी विषयविषय- गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, व उर्दू। 20 जुलाई - विषय - सामान्य , उर्दू, बांग्लाशिक्षा विभाग के मध्य विद्यालय वर्ग- कक्षा 1 से 5 के सभी विषयविषय - सामान्य अनुसूचित जाति व अनूसूचित जनजाति कल्याण विभाग वर्ग - 1 - 5 21 जुलाई - विषय- हिन्दी, बांग्ला, उर्दू, संस्कृत,अरबी,अंग्रेजी, विज्ञान,गणित, ललित कला, नृत्य, शारीरिक शिक्षा, मैथिली, संगीत एवं सामाजिक विज्ञान विषय की आयोजित कराई जाएगीशिक्षा विभाग   वर्ग - 9वीं 10वीं (माध्यमिक तथा विशेष विद्यालय अध्यापक पद के सभी विषयों के लिए )एससी एसटी कल्याण विभाग वर्ग - 6-10 के लिए विषय - हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान एवं शारीरिक शिक्षा22 जुलाई पहली शिफ्ट - 9.30 से 12.00 बजे तक 11वीं 12वीं (सभी विषय)1. शिक्षा विभाग,  2. एससी एसटी कल्याण विभागदूसरी शिफ्ट - 2.30 बजे से 5 बजे तक एससी एसटी कल्याण विभाग वर्ग - 6-10कंप्यूटर एवं संगीत / कला विषय    तीसरे चरण की परीक्षा में एक ही पेपर होंगे। यह परीक्षा ढाई घंटे की होगी। निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। भाग-एक में भाषा की परीक्षा होगी। भाग-2 सामान्य अध्ययन और भाग- तीन संबंधित विषय का होगा। भाग- एक क्वालिफाइंग विषय होगा। इसमें 30 अंकों के 30 प्रश्न पूछे जाएंगे। सामान्य अध्ययन में 40 प्रश्न होंगे और हर प्रश्न के सही उत्तर के लिए एक-एक यानी कुल 40 अंक होंगे। वहीं जिस विषय के शिक्षक बनेंगे, उस विषय से 80 अंक के 80 सवाल पूछे जाएंगे। भाषा में क्वालिफाई करने के बाद ही मेधा सूची बनाई जाएगी। एक ही बुकलेट में तीनों भाग के प्रश्न होंगे। परीक्षा का सिलेबस एनसीईआरटी और एससीआरटी से होगा।

2024-07-10 11:39:39

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan