BPSC TRE 3.0 : बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा की ओएमआर शीट आज संभव, कब आएंगे आंसर-की व रिजल्ट

BPSC TRE 3.0 : बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा की ओएमआर शीट आज संभव, कब आएंगे आंसर-की व रिजल्ट

तीसरे चरण की बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों की ओएमआर शीट आज जारी होने के पूरे आसार हैं। परीक्षार्थी www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर इन्हें चेक कर सकेंगे। ओएमआर शीट पर बीपीएससी की ओर से आपत्ति भी ली जाएगी। यदि किसी परीक्षार्थी को लगता है कि उसकी ओएमआर शीट में किसी तरह की छेड़छाड़ हुई है तो वह तय अवधि में ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकेंगे। इससे पहले परीक्षा के प्रश्न पत्र जारी किए जा चुके हैं। ओएमआर शीट के दो दिन बाद प्रोविजनल आंसर की जारी हो सकती है। इसके बाद आंसर-की पर आपत्ति भी ली जायेगी। शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण का रिजल्ट अगस्त महीने के अंत तक निकलने की संभावना है।87774 पदों पर निकली शिक्षक भर्ती (बीपीएससी टीआरई 3.0) के लिए 5,81, 305 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। करीब 4 लाख छात्र उपस्थित हुए थे।बिहार में तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में 65 फीसदी आरक्षण लागू नहीं होगा। बीसी, ईबीसी और एससी-एसटी को बढ़े हुए आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा। 50 प्रतिशत आरक्षण के आधार पर ही नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जाएगी।रिजल्ट से पहले शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी ये मांग कर रहे हैं-- एक छात्र का एक ही रिजल्ट जारी होना चाहिए। एक अभ्यर्थी जो अलग-अलग परीक्षाओं में शामिल हुए हैं। वे अगर सफल होते हैं तो सभी विषयों में रिजल्ट जारी कर दिया जाता है। आयोग ऐसा नहीं कर सबसे पहले उच्च माध्यमिक का रिजल्ट जारी करें। इसमें चयनित अभ्यर्थियों का माध्यमिक में रिजल्ट जारी नहीं हो। ऐसी स्थिति में सीटें भी भर जाएंगी और ज्यादा उम्मीदवारों का रिजल्ट भी आएगा।- रिजल्ट के पहले ही दस्तावेजों का सत्यापन करा दिया जाए, जैसा का अन्य परीक्षाओं में होता है।बिहार TRE 4.0 अब अगस्त में नहींबिहार लोक सेवा आयोग के नए कैलेंडर के मुताबिक अगस्त महीने के आखिरी हफ्ते में शिक्षक नियुक्ति परीक्षा नहीं होगी। पहले कहा गया था कि टीआरई हर साल 24 अगस्त को होगी और रिजल्ट 24 सितंबर को आया करेगा। लेकिन नए कैलेंडर में बीपीएससी टीआरई 4.0 की एग्जाम डेट, रिजल्ट की डेट के कॉलम को खाली छोड़ दिया गया है। इसके आगे लिखा गया है कि टू बी डिक्लेयर यानी घोषित की जानी है।

2024-08-14 12:51:48

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan