
BPSC Recruitment: बिहार लोक सेवा आयोग की इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 22 अप्रैल तक बढ़ी
BPSC Recruitment 2024 : बिहार लोक सेवा आयोग ने गृह विभाग (आरक्षी शाखा), बिहार पटना के तहत अग्निशमन सेवा के तहत निदेशक-सह-राज्य अग्निशमन पदाधिकारी के 01 पद पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने का फैसला किया है। बिहार लोक सेवा आयोग इस भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन 5 मार्च 2024 को जारी किया था। नोटिफिकेशन के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 4 अप्रैल 2024 थी जिसे अब 22 अप्रैल 2024 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। बीपीएससी की इस भर्ती में आवेदन करने को इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आयोग की इस भर्ती में आवेदन करने को इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह है कि ऑनलाइन आवेदन करने से पहले पूरा भर्ती विज्ञापन ध्यान से पढ़ लें।महत्वपूर्ण तिथिया:ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ करने की विस्तारित तिथि - 05-04-2024ऑनलाइन आवेदन भरने की विस्तारित अंतिम तिथि - 22-04-2024बीपीएसी ने अपने नोटिस में कहा है कि अभ्यर्थी ध्यान रखें कि आवेदन प्रक्रिया की बाकी शर्तों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। अधिक जानकारी के लिए 5 मार्च 2024 को जारी विस्तृत नोटिफिकेशन ध्यान से देखें।BPSC Noticeआयोग ने अपने नोटिस कें यह भी कहा है कि इंटरनेट, बैंकिंग, ऑनलाइन भुगतान में व्यवधान के लिए आयोग जिम्मेवार नहीं होगा। ऑनलाइन आवेदन से संबंधित आवश्यक निर्देश व विस्तृत विज्ञापन आयोग की वेबसाइट bpsc.nih.nic.in पर 5 मार्च को जारी किया गया था। ऐसे में आवेदन करने से पहले सभी निर्देश ध्यान से पढ़ लें। हेड मास्टर और प्रिंसपल भर्ती आवेदन की भी तिथि बढ़ी:आपको बता दें कि इससे पहले बिहार लोक सेवा आयोग ने बिहार के विद्यालयों में प्रधानाध्यापक और प्रधान शिक्षकों के 46000 से ज्यादा पदों पर चल रही भर्ती प्रकिया की आवेदन तिथि बढ़ा दी थी। अभ्यर्थी अब 10 अप्रैल 2024 तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। पहले अंतिम तिथि 2 अप्रैल 2024 थी। बीपीएससी परीक्षा के जरिए शिक्षा विभाग तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के 6061 पद और शिक्षा विभाग के प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षकों के 40247 पदों पर भर्ती होनी है।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan