
BPSC Headmaster exam 2024: बीपीएससी ने जारी किया हेडमास्टर परीक्षा का प्रश्न पत्र, अभी करें चेक
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने प्राइमरी स्कूलों के हेड टीचर और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के हेड मास्टर (लिखित) प्रतियोगी परीक्षा, 2024 के प्रश्न पत्र को रिलीज कर दिया है। अगर आप ने भी यह परीक्षा दी है, तो आप आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर प्रश्नपत्र को डाउनलोड कर सकते हैं। बीपीएससी ने दोनों प्राइमरी स्कूलों के हेड टीचर और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के हेड मास्टर (लिखित) प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन 28 जून और 29 जून, 2024 को कराया था। प्राइमरी स्कूल के मुख्य अध्यापक परीक्षा में प्रश्न पत्र दो भागों में बंटा हुआ था। पहले भाग में जनरल स्टडीज से 75 प्रश्न पूछे गए थे। दूसरे पार्ट में उम्मीदवारों से डीएलएड (DElEd) में 75 प्रश्न पूछे गए थे। पेपर का कुल अंक 150 है, परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 2:30 घंटे का समय दिया गया था। सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधान अध्यापक परीक्षा में उम्मीदवारों से दो पेपर लिए गए थे। पहले भाग में जनरल स्टडीज से 75 प्रश्न पूछे गए थे। दूसरे पार्ट में उम्मीदवारों से बीएड में 75 प्रश्न पूछे गए थे। पेपर का कुल अंक 250 है, परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 2:30 घंटे का समय दिया गया था। परीक्षा के बाद उम्मीदवारों ने बताया था कि परीक्षा ज्यादा कठिन नहीं थी। 28 और 29 जून, दोनों ही दिन परीक्षा सिंगल शिफ्ट में हुई थी। परीक्षा का समय दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक था। परीक्षा से एक घंटे पहले परीक्षा सेंटर्स पर उम्मीदवारों की एंट्री नहीं की गई थी। आयोग जल्द ही अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रोविजनल आंसर की को भी जारी करेगा। प्रोविजनल आंसर की के साथ-साथ आयोग उम्मीदवारों के लिए ऑब्जेक्शन विंडो भी ओपन करेगा। जिससे अगर किसी उम्मीदवार को किसी प्रश्न के उत्तर पर आपत्ति है तो वह अपनी आपत्ति दर्ज करा सके। परीक्षा का परिणाम फाइनल आंसर की के आधार पर ही जारी किया जाएगा।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan