BPSC : बीपीएससी की 21 भर्ती परीक्षाओं का नया कैलेंडर जारी, बिहार TRE 4.0 अब अगस्त में नहीं, देखें नई तिथियां

BPSC : बीपीएससी की 21 भर्ती परीक्षाओं का नया कैलेंडर जारी, बिहार TRE 4.0 अब अगस्त में नहीं, देखें नई तिथियां

BPSC Calendar 2024 : बिहार लोक सेवा आयोग ने अपनी 21 भर्ती परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर जारी किया है। नए कैलेंडर के मुताबिक अगस्त महीने के आखिरी हफ्ते में शिक्षक नियुक्ति परीक्षा नहीं होगी। पहले कहा गया था कि टीआरई हर साल 24 अगस्त को होगी और रिजल्ट 24 सितंबर को आया करेगा। लेकिन नए कैलेंडर में बीपीएससी टीआरई 4.0 की एग्जाम डेट, रिजल्ट की डेट के कॉलम को खाली छोड़ दिया गया है। इसके आगे लिखा गया है कि टू बी डिक्लेयर यानी घोषित की जानी है। अपडेटेड कैलेंडर के मुताबिक बीपीएससी 70वीं सीसीई प्रतियोगी परीक्षा की पीटी 30 सितंबर को होगी। रिजल्ट 5 से 7 नवंबर तक आएगा। 70वीं सीसीई मेन्स अगले साल 3 से 7 जनवरी तक होगा। रिजल्ट 31 जुलाई को निकलेगा। इंटरव्यू 17 से 28 अगस्त तक होगा। फाइनल रिजल्ट 31 अगस्त को आएगा। 70वीं सीसीई की वैकेंसी बीपीएससी बाद में घोषित करेगा। अभी छह विभागों की ओर से करीब 100 वैकेंसी आई हैं। जानें अन्य भर्ती परीक्षाओं की डिटेल्स - 69वीं संयुक्त परीक्षा का फाइनल रिजल्ट 31 अगस्त को और मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 31 जुलाई को निकलेगा। इंटरव्यू 17 से 28 अगस्त तक होगा। - बीपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) 20 से 22 सितंबर तक होगी। रिजल्ट 8 अक्टूबर को निकलेगा।- सिमुलतला आवासीय स्कूल, जुमई में सेकेंडरी व हायर सकेंडरी शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा 16 अगस्त को होगी। रिजल्ट 18 सितंबर को आएगा। मेन्स की तिथि बाद में आएगी। इंटरव्यू 20 दिसंबर को और रिजल्ट 22 दिसंबर को आएगा। बिहार शिक्षक भर्ती : BPSC TRE 3.0 के ये अभ्यर्थी चौथे चरण में नहीं बैठ सकेंगे, नए आरक्षण नियमों की स्पष्टता के बाद आएगा रिजल्टआईटीआई में उप प्राचार्य के लिए पीटी 2 अगस्त तथा ब्लाक हार्टिकल्चर ऑफिसर की परीक्षा 12 व 13 अगस्त को होगी। दोनों की मुख्य परीक्षा क्रमश: 19 व 23 सितंबर से शुरू होगी। उप प्राचार्य की चयन प्रक्रिया 30 सितंबर और असिस्टेंट आर्किटेक्चर की चयन प्रक्रिया 20 अगस्त तक पूरा करने का लक्ष्य है।यहां देखें पूरा कैलेंडरबीपीएससी के अनुसार, आरक्षण के बढ़े कोटा पर बिहार सरकार के फैसले के बाद 7 भर्ती परीक्षाओं का रिजल्ट निकलेगा। ये हैं- स्कूल शिक्षक (87, 774), हेडमास्टर (6064), प्रधान शिक्षक (40, 247) कृषि विभाग के एसडीएओ व अन्य (1051), आईटीआई में उप प्राचार्य (76) तथा ब्लाक हार्टीकल्चर ऑफिसर (318)। 

2024-07-25 12:14:53

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan