
BPSC : बिहार में निकली एक और शिक्षक भर्ती, 25 अप्रैल से कर सकेंगे आवेदन, जानें योग्यता समेत खास बातें
बिहार शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले सिमुलतला आवासीय विद्यालय में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक में शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। बीपीएससी ने इस बाबत आवेदन आमंत्रित किया है। माध्यमिक में 41 व उच्च माध्यमिक में 21 शिक्षकों की भर्ती होगी। रिक्त पदों में 11 पद अनारक्षित हैं। 4 ईडब्ल्यूएस, 8 एससी, 1 एसटी और 10 अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हैं। इसके लिए आवेदन 25 अप्रैल से 16 मई तक लिया जाएगा। केन्द्र व बिहार सरकार की ओर से आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। वेबसाइट पर नियुक्ति संबंधी पूरी नियमावली उपलब्ध करा दी गई है।माध्यमिक शिक्षक के लिए योग्यता - केन्द्र या बिहार सरकार की ओर से आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा पास हो।- कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन। (आरक्षित वर्ग के लिए 50 फीसदी के साथ ग्रेजुएशन)- बीएड।- मान्यता प्राप्त प्लस टू लेवल स्कूल में 3 वर्षों का अनुभव।माध्यमिक शिक्षक वेतनमान - लेवल -9उच्च माध्यमिक शिक्षक के लिए योग्यता- केन्द्र या बिहार सरकार की ओर से आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा पास हो।- कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन। (आरक्षित वर्ग के लिए 50 फीसदी के साथ ग्रेजुएशन)- बीएड।- मान्यता प्राप्त प्लस टू लेवल स्कूल में 3 वर्षों का अनुभव।उच्च माध्यमिक शिक्षक वेतनमान - लेवल -11न्यूनतम अर्हता, शिक्षक पात्रता परीक्षा, शिक्षक प्रशिक्षण योग्यता एवं शैक्षणिक अनुभव से संबंधित सभी सर्टिफिकेट ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 16 मई 2024 तक के निर्गत होने चाहिए वरना उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।उम्र सीमा सामान्य - 40 वर्ष।पिछड़ा वर्ग व अत्यंत पिछड़ा वर्ग - 43 वर्ष।एससी व एसटी - 45 वर्ष।अनारक्षित महिला - 43 वर्ष।पढ़ें पूरा नोटिफिकेशनकैसे होगा चयन - प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा व इंटरव्यू।प्रारंभिक परीक्षा में प्रश्नों की संख्या 120 होगी। 2 घंटे का पेपर होगा। सभी प्रश्न मल्टीपल चॉइस वाले होंगे। 120 प्रश्न के चार भाग में 30 प्रश्न सामान्य ज्ञान के, 30 प्रश्न गणित के, 30 प्रश्न विवेक परीक्षण के और 30 प्रश्न अंग्रेजी व्याकरण के होंगे। सभी प्रश्न प्रवेशिका स्तर के होंगे।भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा ली जाएगी। वहीं इन दोनों में सफलता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों का साक्षात्कार भी 100 अंकों लिया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा दो घंटें की होगी। इसमें 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। मुख्य परीक्षा दो पालियों में होगी। मुख्य परीक्षा में सफल सीट के ढाई गुणा अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में आमंत्रित किया जाएगा।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan