BPSC 70वीं परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, जानें प्री एग्जाम का पैटर्न और मार्किंग स्कीम

BPSC 70वीं परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, जानें प्री एग्जाम का पैटर्न और मार्किंग स्कीम

BPSC 70वीं कंबाइंड परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस बार ग्रेजुएट स्टूडेंट्स के लिए सुनहरा मौका है, क्योंकि इस बार आयोग ने 1957 पदों पर भर्ती निकली है। आपको बता दें कि इससे पहले बिहार लोक सेवा आयोग ने संयुक्त सिविल सेवा में इतनी वैकेंसी नहीं निकाली हैं।  आयोग की ओर से जारी नोटिस के अनुसार अभ्यर्थी 28 सितंबर से bpsc bih nic in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 18 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट है। परीक्षा 17 नवंबर से आयोजित की जाएगी। परीक्षा की तैयारी के लिए सितंबर के 6 दिन, अक्टूबर पूरा और नवंबर के 16 दिन है। लगभग दो महीने से कम समय है। इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दें। इस एग्जाम में तीन चरण होंगे। पहला प्रीलिम्स, दूसरा मुख्य परीक्षा और तीसरा इंटरव्यू। इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी। जो मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के मार्क्स के आधार पर होगी। इस बार आवेदन की संख्या में वृद्धि देखने को मिल सकती है।प्रीलिम्स परीक्षा इस परीक्षा में 150 प्रश्न होंगे, जिनके 150 अंक होंगे। ये सभी ऑब्जेक्टिव टाइप होंगेप्रत्येक सही उत्तर पर एक अंक मिलेगा।प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटा जाएगा।परीक्षा 2 घंटे के लिए आयोजित की जाएगी।जो बीपीएससी प्री में क्वालीफाई कर लेंगे, उन्हें  बीपीएससी मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। इसके बाद  इंटरव्यू  होगा,  मुख्य लिखित परीक्षा में पास होने के बाद अभ्यर्थी इंटरव्यू दे सकेंगे। यह कुल 120 मार्क्स का होगा। उसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

2024-09-24 12:53:34

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan