BPSC 70th Vacancy : बीपीएससी 70वीं भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 1957 वैकेंसी, इन बदलावों के साथ होगा PT

BPSC 70th Vacancy : बीपीएससी 70वीं भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 1957 वैकेंसी, इन बदलावों के साथ होगा PT

BPSC 70th Pre Online Form 2024 : बीपीएससी के इतिहास की सबसे बड़ी संयुक्त सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। बीपीएससी 70वीं के तहत निकली 1957 पदों के लिए आज 28 सितंबर से onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर है। प्रीलिम्स परीक्षा 17 नवंबर को आयोजित की जाएगी। चयन प्रीलिम्स एग्जाम, मेन्स एग्जाम और इंटरव्यू से होगा।वैकेंसीअनुमंडल पदाधिकारी/वरीय उप समाहर्ता (बिहार प्रशासनिक सेवा) : 200 पदपुलिस उपाधीक्षक (बिहार पुलिस सेवा) : 136 पदसहायक राज्य कर आयुक्त (बिहार वित्त सेवा) : 168 पदविभिन्न विभागों में पदों की संख्या : 174 पदग्रामीण विकास पदाधिकारी (बिहार ग्रामीण विकास सेवा) : 393 पदराजस्व पदाधिकारी (बिहार राजस्व सेवा) : 287 पदआपूर्ति निरीक्षक (बिहार आपूर्ति सेवा) : 233 पदप्रखंड अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण पदाधिकारी (अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग) : 125 पदविभिन्न विभागों में पदों के लिए संख्या : 213 पदब्लॉक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी (अल्पसंख्यक कल्याण विभाग) : 28 पदकुल पदों की संख्या : 1957 बदलाव के साथ होगी पीटीबीपीएससी के अध्यक्ष ने बताया है कि 70वीं पीटी की परीक्षा कुछ बदलाव के साथ होगी। परीक्षा में प्रश्नों का चार सेट इस्तेमाल किया जाएगा। सभी सेट अलग-अलग होंगे। इनके रंग भी अलग-अलग होंगे। इसमें जिलावार बदलाव भी संभव है। परीक्षा का परिणाम नॉर्मलाइजेशन के आधार पर निकाला जाएगा। परीक्षा कितने चरणों में होगी यह आवेदनों की संख्या के आधार पर तय की जाएगी पर जितनी रिक्तियां हैं उसके हिसाब से परीक्षा दो दिन अलग-अलग पाली में आयोजित हो सकती है। आयोग के संयुक्त सचिव कुंदन कुमार ने बताया कि 7 लाख से अधिक आवेदन पर परीक्षा की चरण में बढ़ोतरी होगी।महत्वपूर्ण जानकारीयोग्यता - एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक अथवा समतुल्य परीक्षा में में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।-न्यूनतम उम्र सीमा-एक अगस्त 2024 को पुलिस उपाधीक्षक एवं जिला समादेष्टा के लिए 20 वर्ष, शेष लेवल-9 के पदों के लिए 22 उम्र वर्ष और लेवल-7 के पद के लिए उम्र 21 वर्ष होगी।-अधिकतम उम्र सीमा-एक अगस्त 2024 को अनारक्षित पुरुष अभ्यर्थियों के लिए-37 वर्ष, अनारक्षित महिला, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (पुरूष एवं महिला) के लिए-40 वर्ष तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति (पुरुष एवं महिला) के लिए 42 वर्ष। दिव्यांगों अभ्यर्थियों के लिए 10 वर्ष की छूट अधिकतम उम्र सीमा में देय है।-परीक्षा शुल्क के लिए अनारक्षित पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 600 रुपये एवं शेष सभी के लिए 150 रुपये भुगतान करना अनिवार्य है।फीसअनारक्षित श्रेणी के छात्रों को आवेदन में 600 रुपए और अन्य को 150 रुपए देने होंगे।आरक्षणबीपीएससी 70वीं सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन पुराने आरक्षण रोस्टर पर ही होगा। नियुक्ति में 50 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान लागू होगा। इसमें महिलाओं के लिए 604, स्वतंत्रता सेनानी के पोता/पोती/नाती/नतीनी के लिए 34 और दिव्यांगों के लिए 66 पद आरक्षित हैं।

2024-09-28 09:51:54

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan