
BPSC 70th Vacancy 2024: बीपीएससी 70वीं भर्ती 2024 के लिए 1957 पदों पर निकली नौकरी, जानें डिटेल्स
BPSC 70th Vacancy 2024: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने आज 23 सितंबर को 70 वीं सीसीई परीक्षा 2024 के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आयोग ने लेवल 9, लेवल 7 और लेवल 6 के कुल 1957 पदों पर भर्ती निकाली है। बिहार के विभिन्न विभागों में इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए अनेक पदों पर उम्मीदवारों को नियुक्त किया जाएगा। आवेदन की प्रक्रिया 28 सितंबर से शुरू होगी और आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 अक्टूबर 2024 है। आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा।बीपीएससी 70वीं में कौन सी कितनी वैकेंसी निकली हैं-1. लेवल-9 के पद सिविल सर्विसेज ग्रुप ए में अनुमंडल पदाधिकारी/वरीय उपसमाहर्ता में 200 रिक्तियां है। डीएसपी के 136 पद हैं। राज्य कर सहायक आयुक्त के 168 पद हैं। विभिन्न विभागों के पदों पर रिक्ति 174 है।2. ग्रामीण विकास पदाधिकारी के 393 पद हैं। रेवेन्यू ऑफिसर के 287, आपूर्ति निरीक्षक के 233, प्रखंड अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग के 125 पद हैं। इसके अलावा विभिन्न विभागों पर रिक्ति पदों की संख्या 213 है। ये सभी लेवल-7 के पद हैं।3. ब्लॉक अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी लेवल-6 के 28 पदों पर भर्ती होगी।बीपीएससी 70वीं सीसीई भर्ती 2024 ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंकबीपीएससी अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने कहा कि बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा नवंबर के दूसरे सप्ताह में परीक्षा होगी। वैकेंसी कैटगरी वाइज और विभागवार घट बढ़ सकती है। मेन्स परीक्षा के लिए वैकेंसी से 10 गुना अभ्यर्थियों को लिया जाएगा। फरवरी - मार्च में मेन्स एग्जाम होगा। साक्षात्कार के लिए वैकेंसी से ढाई गुना अभ्यर्थियों को लिया जाएगा। बीपीएससी 70वीं भर्ती का आयोजन पुराने आरक्षण रोस्टर पर ही होगा। 50 प्रतिशत आरक्षण के नियम के तहत आवेदन लिए जाएंगे। बीपीएससी के इतिहास में आजतक संयुक्त सिविल सेवा की परीक्षा में इतनी रिक्तियां कभी नहीं निकाली गईं।ज्यादा जानकरी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan