BPSC 70th Exam : बीपीएससी 70वीं भर्ती के आवेदन को लेकर OTR से जुड़ा अहम नोटिस जारी

BPSC 70th Exam : बीपीएससी 70वीं भर्ती के आवेदन को लेकर OTR से जुड़ा अहम नोटिस जारी

BPSC 70th Exam : बीपीएससी 70वीं भर्ती की आवेदन प्रक्रिया के बीच बिहार लोक सेवा आयोग ने ओटीआर को लेकर एक नोटिस जारी किया है। आयोग ने कहा है कि आवेदन के लिए 69वीं परीक्षा और 70वीं परीक्षा के लिए किए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) से मिले यूजरनेम व पासवर्ड का ही इस्तेमाल करें। जिन्होंने 69वीं और 70वीं सीसीई के लिए ऑनलाइन आवेदन को लेकर ओटीआर नहीं किया है वे ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध ओटीआर लिंक से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।नोटिस में आगे कहा गया कि वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने पूर्व (69वीं व 70वीं सीसीई) में ओटीआर से निबंधन कर लिया है और यूजरनेम एवं पासवर्ड भूल गए हैं, वे ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध फॉरगेट यूजरनेम एंड पासवर्ड लिंक के जरिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर यूजरनेम, पासवर्ड प्राप्त कर सकते हैं।इससे पहले आयोग ने बताया था कि 69वीं सीसीई देने वाले अभ्यर्थि 70वीं के आवेदन में क्या क्या डिटेल्स अपडेट कर सकते हैं। ये डिटेल्स निम्न हैं -- आरक्षण कोटि व संबंधित प्रमाण पत्र- पत्राचार का पता- बिहार सरकार के सेवक संबंधी डिटेल्स व प्रमाण पत्र- मोबाइल नंबर- ईमेलनाम, पिता, लिंग, जन्मतिथि, न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता, स्थायी पता से संबंधित कॉलेम अपडेट या एडमिट नहीं हो सकेंगे।बीपीएससी ने कहा है कि आवेदन करते समय वेबकैम से ली जाने वाली अभ्यर्थी के फोटो में किसी तरह की गड़बड़ी या मिक्सिंग न हो। अगर कोई ऐसा करते पाया गया तो तुरंत आवेदन रद्द कर दिया जाएगाा। अगर फोटो में किसी तरह की गड़बड़ी हुई तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। स्पष्ट फोटो नहीं होने पर अभ्यर्थी खुद जिम्मेदार होंगे। ऐसा कई बार देखा जाता है कि अभ्यर्थी फोटो मिक्सिंग कराकर परीक्षा में स्कॉलर को बैठा देते हैं। ऐसे मामलों पर लगाम लगाने के लिए आयोग की ओर से सख्ती की जा रही है। अभ्यर्थी ऑनलाइन फोटोग्राफ अपलोड करते समय अपने चेहरे को वेबकैम के ठीक सामने रखें, ताकि सही से उनका फोटो कैप्चर हो सके। इस दौरान चेहरे पर समुचित प्रकाश (लाइट) रहे। ताकि चेहरे एवं बैकग्राउंड में छाया नहीं आए। अभ्यर्थी चश्मा, मास्क, मफलर जैसी चीजें पहनकर खिचवाएं गए फोटो को अपलोड न करें। अस्पष्ट और गलत फोटो अपलोड करने पर एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा।

2024-10-04 12:47:32

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan