BPSC 70th CCE: बीपीएससी 70वीं में 1964 पदों पर होगी भर्ती, 50 प्रतिशत आरक्षण रहेगा लागू, आयोग ने किया ऐलान

BPSC 70th CCE: बीपीएससी 70वीं में 1964 पदों पर होगी भर्ती, 50 प्रतिशत आरक्षण रहेगा लागू, आयोग ने किया ऐलान

BPSC 70th CCE Notification 2024: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं संयुक्त सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा में 1964 पदों पर भर्ती होगी। 17 विभागों से 1929 पदों के लिए अधियाचना मिल चुकी है। दो विभागों से 35 अन्य पद आना शेष है। बीपीएससी 70वीं भर्ती का आयोजन पुराने आरक्षण रोस्टर पर ही होगा। 50 प्रतिशत आरक्षण के नियम के तहत आवेदन लिए जाएंगे। बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने पहले ही यह बता दिया था कि इस बार 1900 से अधिक पदों पर आवेदन लिए जाएंगे। बीपीएससी के इतिहास में आजतक संयुक्त सिविल सेवा की परीक्षा में इतनी रिक्तियां कभी नहीं निकाली गईं।बीपीएससी अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने कहा कि बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा नवंबर के दूसरे सप्ताह में परीक्षा होगी। वैकेंसी कैटगरी वाइज और विभागवार घट बढ़ सकती है। मेन्स परीक्षा के लिए वैकेंसी से 10 गुना अभ्यर्थियों को लिया जाएगा। फरवरी - मार्च में मेन्स एग्जाम होगा। साक्षात्कार के लिए वैकेंसी से ढाई गुना अभ्यर्थियों को लिया जाएगा।बीपीएससी 70वीं में कौन सी कितनी वैकेंसी- आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 17 विभागों से जो अधियाचना मिली है उसमें समूह क के 678 पद हैं। ये लेवल-9 के पद है। सिविल सर्विसेज ग्रुप ए में 200 पद अनुमंडल पदाधिकारी/वरीय उपसमाहर्ता में 200 रिक्तियां है। डीएसपी के 136 पद हैं। राज्य कर सहायक आयुक्त के 168 पद हैं।- समूह ख के 1257 पद हैं। ये लेवल-7 के पद हैं। इसमें मुख्यतया ग्रामीण विकास पदाधिकारी के 393 पद हैं। रेवेन्यू ऑफिसर के 287, आपूर्ति निरीक्षक के 233, प्रखंड अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग के 125 पद हैं।अनारक्षित वर्ग के लिए अधिकतम उम्र सीमा 37 वर्ष रखी गई है।उन्होंने बताया कि पीटी परीक्षा में वन थर्ड निगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा। 150 प्रश्नों का मल्टीपल चॉइस पेपर होगा। परीक्षा एक से अधिक दिन या मल्टी सेट में हो सकती है। अनारक्षित श्रेणी के छात्रों को आवेदन में 600 रुपए और अन्य को 150 रुपए देने होंगे।  लेवल-9अनुमंडल पदाधिकारी/वरीय उप समाहर्ता: 200पुलिस उपाधीक्षक (बिहार पुलिस सेवा): 136राज्य कर आयुक्त (बिहार वित्त सेवा): 168विभिन्न विभाग में: 174 लेवल-7ग्रामीण विकास पदाधिकारी: 393राजस्व अधिकारी: 287आपूर्ति निरीक्षक: 233प्रखण्ड अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण पदाधिकारी: 125विभिन्न विभाग में: 213bpsc.bih.nic.in पर जारी होगा नोटिफिकेशनबीपीएससी 70वीं भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन एक दो दिन में bpsc.bih.nic.in पर जारी हो सकता है। विज्ञप्ति जारी होने पर अभ्यर्थी onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। बीपीएससी 70वीं सीसीई पीटी परीक्षा (BPSC 70th CCE Prelims 2024) की संभावित तिथि 17 नवंबर 2024 बताई गई है।पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा एवं व्यक्तित्व परीक्षण के माध्यम से किया जाएगा।

2024-09-20 17:49:36

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan