
BPSC 69th CCE Mains Result : बीपीएससी 69वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी
बिहार लोक सेवा आयोग ने बिहार 69वीं संयुक्त परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस परीक्षा में 1295 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। गौरतलब है कि इस परीक्षा में 4 हजार 480 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। कंबाइंड बीपीएससी में 3444 अभ्यर्थियों में 1005 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी लिखित परीक्षा में 913 अभ्यर्थियों में 262 अभ्यर्थियों को सफलता प्राप्त हुई है। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मुख्य (लिखित) परीक्षा में 93 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिसमें 27 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। पुलिस उपाधीक्षक तकनीकी मुख्य लिखित परीक्षा में 30 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिसमें 1 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।बिहार लोक सेवा आयोग ने 69वीं मुख्य परीक्षा तीन जनवरी 2024 से शुरू हुई थी। पहले दिन सामान्य हिन्दी, चार जनवरी को सामान्य अध्ययन- प्रथम पत्र, पांच जनवरी को सामान्य अध्ययन द्वितीय पत्र और छह जनवरी को निबंध की परीक्षा थी। 20 जनवरी को पहली पाली में एकीकृत 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित एक ऐच्छिक विषय की परीक्षा थी।अपडेटेड कैलेंडर के मुताबिक बीपीएससी 70वीं सीसीई प्रतियोगी परीक्षा की पीटी 30 सितंबर को होगी। रिजल्ट 5 से 7 नवंबर तक आएगा। 70वीं सीसीई मेन्स अगले साल 3 से 7 जनवरी तक होगा। रिजल्ट 31 जुलाई को निकलेगा। इंटरव्यू 17 से 28 अगस्त तक होगा। फाइनल रिजल्ट 31 अगस्त को आएगा।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan