
बीपीएससी TRE-3 को शिक्षा विभाग ने भेजी रिक्तियां, तीसरे चरण में 87774 पदों पर होगी नियुक्ति
बीपीएससी ने तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति के लिए विषयवार रिक्तियां शुक्रवार को जारी कर दी। इस चरण में 87774 पदों पर बहाली होगी। इनमें पहली से पांचवीं कक्षा (प्राथमिकी) में 28216, छठी से आठवीं (मध्य) में 19645, 9वीं से 10वीं (माध्यमिक) में 16970 और 11वीं से 12वीं (उच्च माध्यमिक) में 22373 पद सृजित किये गए हैं। इसके अलावा विशेष शिक्षकों के लिए 65 पद सृजित हुए हैं। प्राथमिक कक्षाओं में पुरुषों के लिए 15359 और महिलाओं के लिए 12567 पद आरक्षित हैं। जबकि मध्य में पुरुषों के लिए 11007 और महिलाओं के लिए 8638 पद आरक्षित किये गए हैं।विज्ञान में रसायन शास्त्र व कला में इतिहास विषय में अधिक सीटेंशिक्षक भर्ती परीक्षा में आवेदन की प्रक्रिया 26 फरवरी को समाप्त जाएगी। तीसरे चरण में पहली से बारहवीं तक 86 हजार से अधिक रिक्तियों को भरा जाएगा। उच्च माध्यमिक में सबसे अधिक सीटें विज्ञान संकाय के रसायन शास्त्र विषय में हैं। वहीं कला संकाय में सबसे अधिक सीटें इतिहास विषय में हैं। इसबार कुल 56 विषयों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें पहली से पांचवीं में तीन, छठी से आठवीं में आठ, माध्यमिक में 15 और उच्च माध्यमिक में 30 विषयों की परीक्षा होगी।उच्च माध्यमिक के मुख्य विषयों में सीटें:विषय सीटइतिहास 1631भौतिकी 1745गणित 1149रसायन 3424बॉटनी 1375जंतु विज्ञान 804अंग्रेजी 1599हिन्दी 1098सीएस 909मनोविज्ञान 1318राजनीति विज्ञान 1209माध्यमिक के मुख्य विषयों में सीटें :विषय सीटेंहिन्दी 2069अंग्रेजी 3551विज्ञान 2969गणित 2030सामाजिक विज्ञान 1600संस्कृत 2209कक्षा व पद :पहली से पांचवीं कक्षा : 28216छठी से आठवीं : 19645नौवीं से दसवीं : 1697011वीं से 12वीं : 22373अब तक चार लाख से अधिक आवेदन :तीसरे चरण में अब तक चार लाख 34 हजार अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया है। वहीं 4 लाख 20630 से अधिक अभ्यर्थियों ने पैसा जमा कर दिया है। अंतिम रूप से परीक्षा में शामिल होने के लिए अब तक 4 लाख 5 हजार से अधिक ने फॉर्म भरा है।आवेदन की तारीख भी बढ़ी :आयोग ने आवेदन की तारीख भी बढ़ा दी है। बिना विलंब शुल्क के साथ पंजीयन और भुगतान की तिथि 26 फरवरी तक की गई है। इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि भी 23 फरवरी से बढ़ाकर 25 फरवरी कर दी गई है। आयोग के सचिव रवि भूषण ने बताया कि शिक्षा विभाग से रिक्तियां प्राप्त हो गई हैं। आवेदन की तिथि अब नहीं बढ़ाई जाएगी। बता दें कि इन रिक्तियों के लिए बीपीएससी द्वारा सात फरवरी से ही आवेदन लिया जा रहा है। परीक्षा की तिथि भी पहले से निर्धारित है। तीसरे चरण की बहाली के लिए परीक्षा 7 से 17 मार्च के बीच अलग-अलग चरणों में होगी। परीक्षा से एक सप्ताह पहले प्रवेशपत्र जारी कर दिया जाएगा।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan