
बिना UPSC CSE परीक्षा दिए मंत्रालय में सीधा ज्वॉइंट सेक्रेटरी बनने का मौका, IAS को यहां पहुंचने में लगते हैं कई साल
UPSC Lateral Entry 2024: यूपीएससी ने एक बार फिर लैटरल एंट्री भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। लैटरल एंट्री के तहत केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/ विभागों में संयुक्त सचिवों, निदेशकों एवं उपसचिवों के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की सीधी भर्ती की जाएगी। निजी क्षेत्र में काम कर रहे प्रोफेशनल्स भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। ये भर्ती तीन साल के कॉन्ट्रैक्ट पर होगी जिसे आगे दो साल और बढ़ाया जा सकता है। इसके लिए upsconline.nic.in पर जाकर 17 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।इन पदों पर होगी सीधी भर्ती1- जॉइंट सेक्रेटरी (इमर्जिंग टेक्नोलॉजी)2- जॉइंट सेक्रेटरी (सेमीकंडक्टर्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स)3- जॉइंट सेक्रेटरी (पर्यावरण पॉलिसी और पर्यावरण कानून)4- जॉइंट सेक्रेटरी (डिजिटल इकोनॉमी, फिन टेक और साइबर सिक्योरिटी)5- जॉइंट सेक्रेटरी (इन्वेस्टमेंट)6- जॉइंट सेक्रेटरी (पॉलिसी एंड प्लान), एनडीएमए7- जॉइंट सेक्रेटरी (शिपिंग)8- जॉइंट सेक्रेटरी (साइंस एंड टेक्नोलॉजी)9- जॉइंट सेक्रेटरी (इकोनॉमिक/कमर्शियल/इंडस्ट्रियल)10- जॉइंट सेक्रेटरी (रिन्यूएबल एनर्जी)11- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (क्लाइमेट चेंज & सॉयल कन्वर्जेशन)12- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (क्रेडिट)13- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (फॉरेस्टरी)14- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (इंटीग्रेटेड न्यूट्रिएंट मैनेजमेंट)15- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (नैचुरल फार्मिंग)16- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (नैचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट/ रेनफेड फार्मिंग सिस्टम)17- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (ऑर्गेनिक फार्मिंग)18- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (वॉटर मैनेजमेंट)19- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (एविएशन मैनेजमेंट)20- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (केमिकल्स & पेट्रोकेमिकल्स)21- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (कमोडिटी प्राइसिंग)22- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी)23- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (एजुकेशन लॉ)24- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (एजुकेशन टेक्नोलॉजी)25- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (अंतरराष्ट्रीय कानून)26- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (इकोनॉमिस्ट)27- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (टैक्स पॉलिसी)28- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (मैन्यूफैक्चरिंग-ऑटो)29- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (मैन्यूफैक्चरिंग ऑटो सेक्टर)30- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (टेक्निकल)31- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (अर्बन वॉटर मैनेजमेंट)32- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (डिजिटल मीडिया)33- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (कॉर्डिनेशन एंड मैनेजमेंट)34- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (टेक्निकल)35- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (वॉटर सैनिटेशन एंड हाइजीन (WASH) सेक्टर)36- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (फाइनेंस सेक्टर लॉ)37- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (अंतरराष्ट्रीय कानून)38- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (विधि सेवा)39- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी)40- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (लीगल)41- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (कॉन्ट्रैक्ट मैनेजमेंट)42- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (वेलफेयर)43- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (सोशल वेलफेयर प्रोग्राम एंड एक्टिविटीज)44- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (आईटी)45- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (इकोनॉमिक/ कमर्शियल/ इंडस्ट्रियल)नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करेंआमतौर पर संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा, वन सेवा परीक्षा या अन्य केंद्रीय सेवाओं की परीक्षा में चयनित अधिकारियों को करियर में लंबा अनुभव हासिल करने के बाद ज्वॉइंट सेक्रेटरी के पद पर तैनात किया जाता है। लेकिन लेट्रल एंट्री से भर्ती हुए प्राइवेट सेक्टर के प्रोफेशनल्स को सीधा ज्वॉइंट सेक्रेटरी पर पर काम का मौका मिलेगा। निजी क्षेत्र के अनुभवी और विशेषज्ञ पेशेवरों की इस पर नियुक्ति की जाएगी। यूपीएससी इससे पहले भी लेट्रल एंट्री से ज्वॉइंट सेक्रेटरी (संयुक्त सचिव) स्तर के पदों पर भर्ती निकाल चुका है। वर्ष 2021 में ज्वॉइंट सेक्रेटरी और डायरेक्टर लेवल के पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे। प्राइवेट सेक्टर के विशेषज्ञों को सीधे नियुक्त किया गया था। मोदी सरकार ने कुछ साल पहले लेट्रल स्कीम की शुरुआत की थी। इस तरह की भर्ती में कोई लिखित परीक्षा नहीं होती है। उम्मीदवार के आवेदनों के आधार पर उन्हें इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता है। इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर चयन किया जाएगा। उम्मीदवारों को इंटरव्यू के समय अपने डॉक्यूमेंट्स दिखाने होंगे।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan