बिना सूचना के स्कूल से गैरहाजिर थे शिक्षक, काटी गई एक दिन की सैलरी

बिना सूचना के स्कूल से गैरहाजिर थे शिक्षक, काटी गई एक दिन की सैलरी

Teachers absent from school: बिना सूचना के स्कूलों से गैरहाजिर रहने वाले जिला के 23 शिक्षकों के खिलाफ बिहार के भागलपुर जिले के शिक्षा पदाधिकारी ने कार्रवाई की है। ये लोग 29 अप्रैल को निरीक्षण के क्रम में अनुपस्थित थे। विभाग ने शिक्षकों की लिस्ट जारी कर एक दिन के वेतन में कटौती करने का निर्देश जारी किया है। जानकारी हो कि अनुपस्थित शिक्षकों में रंगरा चौक प्रखंड से एक, गोपालपुर से चार, सन्हौला से चार, पीरपैंती से एक, गोराडीह से चार, कहलगांव से दो, नाथनगर से एक, जगदीशपुर से दो बिहपुर से तीन शिक्षक शामिल हैं। आपको बता दें, बिहार का ये पहला मामला नहीं है, जब गैरहाजिर रहने पर शिक्षकों का वेतन कटा हो, इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है।पिछले महीने अनुपस्थित रहने पर 164 शिक्षकों का वेतन काटा गया था। बिहार के अररिया जिले में अधिकारियों के निरीक्षण में बिना सूचना के स्कूल से गायब 164 शिक्षकों पर शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की थी। नो वर्क नो पे के तहत एक दिन का वेतन काटा गया था और शिक्षकों से अनुपस्थित रहने की वजह भी पूछी गई थी।  वहीं मार्च महीने में बिहार के समस्तीपुर जिले उच्च विद्यालय गढ़सिसई में विभागीय अधिकारियों के निरीक्षण के क्रम में 10 शिक्षक बगैर किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए थे। जिस पर डीईओ ने एक दिन का वेतन रोकते हुए सभी से जवाबतलब किया था।वहीं वाराणसी में फरवरी के महीने में  बनारस के परिषदीय स्कूलों में 17 टीमों ने एक साथ औचक निरीक्षण किया था। जिसमें 126 स्कूलों के निरीक्षण के दौरान 25 शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक अनुपस्थित पाए गए थे। बीएसए ने सभी का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया था।  बिहारशरीफ के स्थानीय बाजार स्थित कन्या मध्य विद्यालय की शिक्षिका रामपति देवी को भी स्कूल से बिना सूचना के गायब रहना महंगा पड़ा था। शिक्षिका रामपति देवी के गायब रहने पर उनके एक दिन के वेतन में कटौती की गई थी।  

2024-05-04 21:04:58

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan