बिना CAT दिए IIM से MBA करेंगे IIT के बीटेक पास छात्र, लाने होंगे 7.5 सीजीपीए अंक

बिना CAT दिए IIM से MBA करेंगे IIT के बीटेक पास छात्र, लाने होंगे 7.5 सीजीपीए अंक

आईआईटी आईएसएम धनबाद के बीटेक के छात्र बिना कैट के आईआईएम मुंबई से एमबीए करेंगे। आईआईटी धनबाद में गुरुवार को हुई सीनेट ने प्रस्ताव को पारित कर दिया है। इसके बाद अब दोनों संस्थानों के प्रतिनिधि इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे। सीनेट की बैठक में निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा, जेयूटी कुलपति प्रो. डीके सिंह, डीन एकेडमिक प्रो. एमके सिंह, रजिस्ट्रार प्रबोध पांडेय समेत अन्य सीनेटर उपस्थित थे। सीनेट की बैठक में विभिन्न एजेंडे रखे गए। जल्द ही आईआईटी धनबाद और आईआईएम मुंबई के बीच एमओयू होगा। छात्रों को चयन प्रक्रिया में हिस्सा लेना होगा।सूत्रों का कहना है कि बिना कैट के आईआईएम मुंबई से एमबीए करने की सुविधा सिर्फ 15 बीटेक छात्र-छात्राओं को मिलेगी। ऐसे छात्र-छात्राओं को बीटेक के पहले सेमेस्टर से लेकर सातवें सेमेस्टर तक न्यूनतम 7.5 सीजीपीए अंक लाना जरूरी है।सीनेट की बैठक में आईआईटी धनबाद में चार वर्षीय बीएससी बीएड की पढ़ाई शुरू करने के प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गई। 120 सीटें होंगी। फिजिक्स, केमिस्ट्री व गणित में 40-40 सीटें होंगी। यह कोर्स 2024-25 से शुरू होगा।

2024-09-06 15:45:03

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan